newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Brahmastra: KRK ने बताया ब्रह्मास्त्र फिल्म बिना रिव्यू किये हो गई डिसास्टर, अब Karan Johar नहीं करेंगे…

Brahmastra: KRK ने बताया ब्रह्मास्त्र फिल्म बिना रिव्यू किये हो गई डिसास्टर, अब Karan Johar नहीं करेंगे… इस फिल्म को लेकर मशहूर यूट्यूबर और सेल्फ मेड क्रिटिक KRK का बयान भी आ गया है। ब्रह्मास्त्र फिल्म के बारे में उन्होंने क्या कुछ कहा है यहां हम वही जानने का प्रयास करेंगे।

नई दिल्ली। ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) फिल्म को लेकर तमाम दावे किए जा रहे हैं। हर कोई इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर साबित करने में लगा हुआ है। लेकिन इस फिल्म की सच्चाई कुछ और ही है। सोशल मीडिया और तमाम तरह की ऐसी खबरें चल रही हैं की इस फिल्म ने काफी ज्यादा कलेक्शन कर लिया है पर सच्चाई कुछ और ही है। फिल्म देखने के लिए जाने वाले दर्शकों की संख्या बहुत कम है। वीकेंड के बाद से लगातार, ब्रह्मास्त्र फिल्म का कलेक्शन गिर रहा है। जब फिल्म रिलीज़ हुई उस वक़्त तो फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखा गया लेकिन धीरे धीरे फिल्म ऐसा गिरना शुरू हुई की उठने का नाम ही नहीं ले रही है। हालांकि मेकर्स का कहना है कि फिल्म ने 300 करोड़ रूपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है। फिल्म को 410 करोड़ रूपये के आसपास के बजट में बनाया गया है। अगर मेकर्स के दिए गए आंकड़ों को माने फिर भी फिल्म को अपनी लागत निकालने के लिए 110 करोड़ रूपये से ऊपर का कारोबार करना होगा। इस फिल्म को लेकर मशहूर यूट्यूबर और सेल्फ मेड क्रिटिक KRK का बयान भी आ गया है। ब्रह्मास्त्र फिल्म के बारे में उन्होंने क्या कुछ कहा है यहां हम वही जानने का प्रयास करेंगे।

कमाल आर खान यूट्यूब (KRK) की एक जानी मानी हस्ती हैं। जिनके फैंस उनके रिव्यू का इंतजार करते रहते हैं। पिछले कुछ हफ्ते उनके लिए सही नहीं गुजरें हैं क्योंकि उन्हें ब्रह्मास्त्र फिल्म आने से कुछ ही दिन पहले मुंबई में गिरफ्तार कर लिया गया था। कुछ ही दिन पहले वो जेल से बाहर आए हैं। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने तरह-तरह के बयान अपने सोशल मीडिया साईट पर पोस्ट किए हैं। दर्शक लगातार कमाल आर खान से ब्रह्मास्त्र फिल्म (Brahmastra Review) के रिव्यू की मांग कर रहे थे जिसे लेकर अब कमाल आर खान ने चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने ट्वीटर पर लिखा है –

“मैंने फिल्म #ब्रह्मास्त्र का रिव्यू नहीं किया, फिर भी लोग इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में नहीं गए। ये फिल्म एक डिसास्टर हो गई है। आशा है करण जौहर (Karan Johar) अन्य बॉलीवुड (Bollywood) लोगों की तरह इस फिल्म के असफल होने का दोष मुझे नहीं देंगे।”

केआरके से लगातार इस फिल्म के रिव्यू की मांग थी। उन्होंने इस फिल्म का रिव्यू भी नहीं किया लेकिन लोग फिल्म देखने के लिए फिर भी नहीं गए हैं। इससे पहले केआरके पर आरोप लगता था की वो बॉलीवुड विरोधी हैं और प्रत्येक फिल्म को गलत साबित करने में लगे रहते हैं। जिस पर केआरके ने सफाई दी है। हालांकि केआरके तमाम बातों की सफाई दे रहे हैं लेकिन दर्शक उनके रिव्यू का इंतजार कर रहे हैं।