newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kubbra Sait: वन नाईट स्टैंड किया और हो गयी प्रेग्नेंट, अभिनेत्री कुब्रा सैत ने किया अपनी जिंदगी के कई अनसुने पहलुओं का खुलासा

Kubbra Sait: वन नाईट स्टैंड किया और हों गयी प्रेगनेंट, अभिनेत्री कुब्रा सैत ने किया अपनी जिंदगी के कई अनसुने पहलुओं का खुलासा कुब्रा बताती हैं की वो उस उम्र के पड़ाव में माँ बनने के लिए तैयार नही थीं और वो अभी भी इसके बारे में नही सोच रहीं हैं।

नई दिल्ली। सेक्रेड गेम्स तो आप सबने देखा होगा उसमें एक किरदार था जिसका नाम था, कुक्कू। इस किरदार को निभाया था अभिनेत्री कुब्रा सैत ने जिसको लोगों ने खूब पसंद किया था। आजकल वही कुब्रा सैत सुर्खियों में बनी हुई हैं और लगातार अपनी जिंदगी के जुड़े हुए कई अनछुए पहलुओं का खुलासा कर रही हैं जो शायद लोग करना नहीं चाहेंगे और करने से बचते भी हैं। दरअसल एक्ट्रेस की एक नयी किताब आयी है जिसका नाम है “ओपन बुक: नॉट क्वाइट ए मेमॉयर”, इस किताब में उन्होंने कुछ ऐसे खुलासे किये हैं जिसे जो भी पढ़ रहा है वो चौंक रहा है।

एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने अपने बैंगलोर के दिनों को याद करते हुए बताया है कि कैसे अपने यंग जेनेरशन में उन्हें कई बार अपनी बॉडी इमेज को लेकर लड़ना पड़ा है। कैसे उन्हें अपने जवानी के दिनों में परेशान होना पड़ा है जिसमें उनके ही फैमिली फ्रेंड का हाथ था ,और वो इस कारण से डिप्रेशन का भी शिकार रही हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी अनचाही प्रेग्नेंसी के बारे में भी बताया, जिसे बाद में उन्हें समाप्त करना पड़ा।

अपनी किताब के एक चैप्टर “मैं तैयार नहीं थी, माँ बनने के लिए” में कुब्रा अपने 2013 के एक अनुभव का जिक्र करते हुए बताती हैं कि “जब वो 2013 में अपनी छट्टियों को मनाने के लिए अंडमान गयी हुईं थीं, तब वहां रात में उन्होंने स्कूबा डाइविंग का आनंद लिया और फिर उन्होंने कुछ ड्रिंक्स लेने के बाद अपने दोस्त के साथ शारीरिक रूप से संबंध बनाये थे जिसके बाद वो प्रेग्नेंट हो गयीं और उनके पीरियड्स भी आना बंद हो गये थे।” कुब्रा सैत आगे लिखती हैं,” प्रेग्नेंसी के कुछ हफ़्तों बाद मैंने उसे समाप्त करने का निर्णय लिया क्यूंकि उस समय मैं उसके लिए तैयार नहीं थी, ये वो रास्ता नहीं था, जिस तरह की जीवन यात्रा मैंने कल्पना कर रखी है।”

कुब्रा बताती हैं  “वो उस उम्र के पड़ाव में माँ बनने के लिए तैयार नही थीं और वो अभी भी इसके बारे में नही सोच रहीं हैं।” इसके अलावा उन्होंने जोर देकर यह बात भी कहा कि कैसे आज के समय में महिलाओं पर 23 साल की उम्र में शादी करने और 30 साल की उम्र तक बच्चा पैदा करने की सामाजिक सीमाएं बनाकर अपेक्षाएं की जाती हैं।

इसके अलावा कुब्रा सैत ने अपने यौन शोषण की बात को बताते हुए कहा कि कैसे एक अमीर शख्स उनकी जिंदगी में आता है और पूरे दो सालों तक वह उनका यौन शोषण करता है। हालांकि कुब्रा सैत इन बातों को अपनी फैमिली से नहीं बताती हैं लेकिन इन सभी बातों का उन्होंने अपनी किताब में जिक्र जरूर किया है।

कुब्रा सैत, जिन्होंने सलमान खान की फिल्म रेडी से अपने करियर की शुरुआत की थी और उसके बाद उन्होंने जवानी जानेमन, सुल्तान और सिटी ऑफ़ लाइफ जैसी फिल्म में काम किया है। कुब्रा सैत को पहचान उनके ओटीटी सीरीज “सैक्रेड गेम्स” से मिली है।