newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amitabh-Mamata Rakhi: ममता बनर्जी ने Amitabh Bachchan को बांधी राखी, भाभी जया ने लगाया गले, पोती आराध्या को दिया आशीर्वाद

Amitabh-Mamata Rakhi: ममता बनर्जी बुधवार को I.N.D.I.A गठबंधन की तीसरी बैठक के लिए मुंबई पहुंचीं। जहां एयरपोर्ट पर उनका स्वागत आदित्य ठाकरे ने किया। इसके बाद ममता ने अमिताभ बच्चन और उनके परिवार से मिलने के लिए समय निकाला और जलसा पहुंची।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन के पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से काफी अच्छे संबंध हैं। ऐसे में जब इस बार ममता बनर्जी बुधवार को I.N.D.I.A गठबंधन की तीसरी बैठक के लिए मुंबई पहुंचीं तो वो महानायक से मिलने और उनके साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने उनके घर जलसा पहुंची। यहां ममता बनर्जी ने अमिताभ बच्चन को राखी बांधी और बच्चन परिवार से भी मिलीं। अब ममता और बच्चन परिवार की मीटिंग की ये फोटोज सोशल मीडिया पर तैर रही है।

दरअसल, ममता बनर्जी बुधवार को I.N.D.I.A गठबंधन की तीसरी बैठक के लिए मुंबई पहुंचीं। जहां एयरपोर्ट पर उनका स्वागत आदित्य ठाकरे ने किया। इसके बाद ममता ने अमिताभ बच्चन और उनके परिवार से मिलने के लिए समय निकाला और जलसा पहुंची।

जहां ममता ने अमिताभ बच्चन को अपना भाई बनाया और उन्हें राखी भी बांधी। इसके बाद ममता जया बच्चन से गले मिलीं और अभिषेक बच्चन और आराध्या को आशीर्वाद दिया। तस्वीरों में ऐश्वर्या राय बच्चन, श्वेता बच्चन और नव्या नंदा भी नजर आ रहे हैं।

बिग बी के साथ राखी का त्यौहार मनाने के बाद ममता ने कहा कि- ‘बच्चन परिवार देश में नंबर 1 है और आज उन्हें पूरे परिवार से मिलकर बहुत ख़ुशी हुई है।’ ममता बनर्जी ने अमिताभ बच्चन को भारत रत्न कहकर पुकारा और कहा- ‘मैं आज बहुत खुश हूं। मैंने आज अमिताभ को राखी बांधी है। मैंने उन्हें दुर्गा पूजा में शामिल होने और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अटेंड करने के लिए भी बुलाया है।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voompla (@voompla)

आपको बता दें कि बंगाल सरकार हर साल कोलकाता में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन करती है। पिछले साल भी ममता बनर्जी ने इस कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान और रानी मुखर्जी समेत कई सितारों को बुलाया था। जहां उन्होंने अमिताभ बच्चन को भारत रत्न दिए जाने की वकालत भी की थी।