newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jawan In 500 Crore Club: शाहरुख की ‘जवान’ आज हो सकती है 500 करोड़ के क्लब में दाखिल, लेकिन स्पीड में प्रभास और रजनीकांत से पीछे

जवान को रिलीज हुए रविवार को 11 दिन हो गए। 11 दिन में जवान ने 475.78 करोड़ की कमाई की। रविवार को ही जवान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 35 करोड़ रुपए का रहा। जवान ने शाहरुख की ही फिल्म पठान और सनी देओल के गदर-2 को 11वें दिन के कलेक्शन में पछाड़ दिया है।

मुंबई। शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ दबाकर चल रही है। बॉक्स ऑफिस पर जवान ने झंडे फहराए हुए हैं। शाहरुख की जवान का हर शो करीब-करीब फुल जा रहा है। धुआंधार कमाई की वजह से अब शाहरुख खान की जवान 500 करोड़ के क्लब में आज ही शामिल हो सकती है। जवान को रिलीज हुए रविवार को 11 दिन हो गए। 11 दिन में जवान ने 475.78 करोड़ की कमाई की। रविवार को ही जवान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 35 करोड़ रुपए का रहा। इस तरह जवान ने शाहरुख की ही फिल्म पठान और सनी देओल के गदर-2 को 11वें दिन के कलेक्शन में पछाड़ दिया है। हालांकि, जवान 500 करोड़ क्लब से कुछ ही दूर है, लेकिन फिर भी और फिल्में ऐसी हैं, जो इससे कम वक्त में 500 करोड़ का बिजनेस करके दिखा चुकी हैं।

prabhas in bahubali and rajinikanth in 2.0

प्रभास की फिल्म बाहुबली-2 ने महज 3 दिन में ही 500 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी। आरआरआर और केजीएफ चैप्टर-2 ने 4 दिन में 500 करोड़ रुपए कमा लिए थे। शाहरुख की पठान ने 5 दिन में पूरी दुनिया में 500 करोड़ बटोरे थे। वहीं, रजनीकांत की 2.0 ने 8 दिन में 500 करोड़ के क्लब में अपनी दस्तक दे दी थी। सलमान खान की सुलतान ने 12 दिन, आमिर खान की दंगल ने 13 दिन, आमिर खान की ही फिल्म पीके ने 14 दिन, रणबीर कपूर की फिल्म संजू ने 14 दिन और सलमान खान के बजरंगी भाईजान ने 15 दिन में बॉक्स ऑफिस से 500 करोड़ की कमाई की थी।

Pathan

इस तरह अगर देखें, तो शाहरुख खान की जवान 500 करोड़ कमाने के मामले में उनकी ही फिल्म पठान से भी कहीं पीछे है। हालांकि, सलमान खान, आमिर खान और रणबीर कपूर जैसे बॉलीवुड के धुरंधरों को जल्दी 500 करोड़ कमाने में शाहरुख ने पछाड़ रखा है। फिर भी प्रभास और रजनीकांत से टक्कर लेने में बॉलीवुड के किंग को अभी काफी कदम चलने की जरूरत दिख रही है।