
नई दिल्ली। 2022 में रिलीज़ हुई फिल्म थॉर लव एंड थंडर (Thor Love And Thunder) उन बड़ी फिल्मों में से एक है जिसने अपने दर्शको का उत्साह बनाए रखा और दर्शक भी सिर्फ नाम से ही इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघर तक पहुंच गए। मार्वल (Marvel) कॉमिक्स की सुपरहीरो बेस्ड ये फिल्म थी जो की थॉर (Thor) के किरदार पर केंद्रित थी। मार्वल (Marvel Movies) की फिल्म और सीरीज के दर्शक दीवाने हैं और जब भी उससे जुड़ा कुछ भी आता है सिनेमाघर के बाहर दर्शकों की लाइन लग जाती है। थॉर लव एंड थंडर (Thor Love And Thunder) को टाइका वाटीटी ने निर्देशित किया है। इस फिल्म ने मार्वल की अन्य फिल्मों के मुकाबले उतना कारोबार तो नहीं किया लेकिन फिर भी इस फिल्म ने कमाई के मामले में कई फिल्मों से अधिक की कमाई किया। इस फिल्म को जो दर्शक ओटीटी पर नहीं देख पाए हैं। उनके लिए हम यहां पर इस फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट (Thor Love And Thunder Ott Release Date) के बारे में बताएंगे।
थॉर लव एंड थंडर को ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर रिलीज़ किया गया है। जहां पर जाकर आप इस फिल्म को देख सकते हैं। डिज्नी प्लस हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफार्म (Disney Plus Hotstar Ott) पर ये फिल्म आपको हिंदी भाषा में भी मिल जाएगी। इसके अलावा आपको अंग्रेजी के सबटाइटल में डिज्नी प्लस हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएंगे। आपको बता दें इस फिल्म को रात के 12 बजे के बाद ही कुछ सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दिया गया था और सिनेमाघरों में भी इस फिल्म को देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई थी।
पहले से ही इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ करने की बात चल रही थी। आपको बता दें थॉर लव एंड थंडर फिल्म मार्वल के तीसरे चरण की लगभग आखिरी फिल्म है। मार्वल की अब सीरीज में फिल्म शायद ही आए। इस फिल्म में ये ताक़त है कि ये आपको ऐसे विज़ुअल्स दिखाती है ऐसे ग्राफ़िक दिखाती है और करैक्टर को ऐसे बनाती है कि आप उनकी दुनिया में खो जाते हैं। भले ही कहानी यथार्थ से प्रेरित न रहती हो लेकिन कहानी में इतने ज्यादा ह्यूमेन इमोशन होते हैं जो आपको जोड़ लेते हैं। इसके अलावा सत्य पर असत्य की जीत तो आपने सुना ही होगा। यहां भी अंत में वही दिखाने का प्रयास होता है कि कैसे तगड़े से तगड़े विलेन को एक सुपरहीरो हरा देता है। फिल्म की राइटिंग , डायरेक्शन, एडिटिंग और प्रत्येक डिपार्टमेंट में, फिल्म ने अपने जलवे दिखाए हैं। फिलहाल आप इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।