newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kathal Review: मथुरा का टच, कॉमेडी और राजनीति पर कटाक्ष, दिल जीत लेगी “कटहल” की कहानी

Kathal Review: पहले बात करते हैं फिल्म की कहानी की। कहानी बाकी फिल्मों से काफी अलग है। सान्या मल्होत्रा फिल्म में एक पुलिस वाली का रोल प्ले करती है। फिल्म में एमएलए के बाग से दो कटहल चोरी हो जाते हैं

नई दिल्ली। ओटीटी पर रोजाना कुछ न कुछ रिलीज होता है, लेकिन हर ओटीटी रिलीज देखने लायक हो, ये कहा नहीं जा सकता है लेकिन सान्या मल्होत्रा की फिल्म आपको भरपूर एंटरटेन करने वाली है। आज नेटफ्लिक्स पर कॉमेडी और व्यंग्य से भरी फिल्म कटहल रिलीज हो चुकी हैं। फिल्म में सान्या मल्होत्रा लीड रोल में हैं और अपनी कॉमेडी से सभी का दिल जीत रही हैं। आप फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म की कहानी क्या है और फिल्म में क्या खास है।

kathal2

क्या है फिल्म की कहानी

पहले बात करते हैं फिल्म की कहानी की। कहानी बाकी फिल्मों से काफी अलग है। सान्या मल्होत्रा फिल्म में एक पुलिस वाली का रोल प्ले करती है। फिल्म में एमएलए के बाग से दो कटहल चोरी हो जाते हैं, जिसकी शिकायत पुलिस में होती है। सवाल पुलिस पर उठता है कि जब एमएलए के घर में चोरी हो सकती है तो आम जनता का क्या हाल होगा। केस आता है  सान्या और उनके सीनियर अधिकारियों के पास, जो एमएलए के कटहल को ढूंढने की कोशिश करते हैं।

kathal1

पुलिस वाली बनी सान्या कहती भी है कि कल को किसी की तुरई या भिंडी भी चोरी होगी, तो उसे भी ढूंढना पड़ेगा, लेकिन सीनियर अधिकारियों पर दबाव है, सो कटहल तो ढूंढने ही पड़ेंगे। फिल्म को और ज्यादा नमकीन बताती है, राजपाल यादव की कॉमेडी, जो कि पत्रकार बने हैं। वो सान्या के पीछे लगे होते हैं, जिससे केस के बारे में पता लगाया जा सके। अब कटहल मिले या नहीं, ये तो फिल्म को देखने के बाद ही पता चलेगा लेकिन फिल्म की कहानी आपको फुल एंटरटेन करने वाली है।

मजेदार डायलॉग से भरी है फिल्म  

फिल्म में कई मजेदार डायलॉग भी है, जैसे मथुरा में रहना है तो राधे राधे कहना होगा,  IPC का मतलब Indian Penal Code नहीं Indian Political Code होता है। फिल्म आज की राजनीति पर सटीक कटाक्ष करती है। फिल्म का निर्देशन यशोवर्धन मिश्रा ने किया है।  फिल्म को परिवार के साथ देखा जा सकता है।