
नई दिल्ली। रानी मुखर्जी एक और धमाकेदार फिल्म के साथ वापसी कर रही हैं। आज उनकी फिल्म मिस्टर चटर्जी वर्सेज़ नॉर्वे का ट्रेलर दर्शकों के बीच आया। इस फिल्म को 17 मार्च को सिनेमाघर में रिलीज़ किया जाएगा। आज से कुछ दिन पहले इस फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर रिलीज़ किया गया था जो कि काफी आकर्षक था और फिल्म के ट्रेलर ने सभी का दिल जीत लिया है। दर्शकों और क्रिटिक की तरफ से फिल्म के ट्रेलर को प्रशंसा मिल रही है। साथ ही साथ सेलिब्रिटी ने भी फिल्म के ट्रेलर की प्रशंसा करनी शुरू कर दी है। करण जौहर ने इस फिल्म में रानी मुखर्जी के अभिनय को अब तक का सबसे बेस्ट अभिनय कहते हुए एक बड़ा सा नोट लिखा है। मिस्टर चटर्जी वर्सेज नॉर्वे फिल्म को देखने के बाद सेलिब्रिटी का क्या कुछ कहना है यहां हम बताने वाले हैं।
मिस्टर चटर्जी वर्सेज़ नॉर्वे में रानी मुखर्जी ने कमाल का काम किया है। मर्दानी गर्ल ने इससे पहले मर्दानी और मर्दानी 2 में भी अपने काम से सबका दिल जीता था। वहीं अब जब बात आई है एक इमोशनल फिल्म की तो एक बार फिर रानी मुखर्जी ने सबके दिलों पर राज किया है। रानी मुखर्जी की फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद आलिया भट्ट ने अपने विचार सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा है, “रो रही हूं। क्या ट्रेलर”| रानी मुखर्जी के इस ट्रेलर के बाद जहां सामान्य दर्शक के आंख से आंसू आ जाएं तो वहीं आलिया तो वैसे भी राहा की मां हैं।
अर्जुन कपूर ने भी फिल्म के ट्रेलर की प्रशंसा करते हुए लिखा है, “ये हमारे पास एक सच्ची कहानी है उस अप्रवासी मां की जो अपने बच्चे की लड़ाई के लिए लड़ती है। इस ट्रेलर और इसकी कहानी के भावनात्मक पक्ष के बाद मैं अंदर से हिल गया। मिस्टर चटर्जी वर्सेज़ नॉर्वे का बेशब्री से इंतज़ार है। इसके लिए पूरी टीम को प्यार और शुभकामनाएं।
View this post on Instagram
वहीं करण जौहर ने ट्रेलर की सराहना करते हुए लम्बा नोट लिखा है, “मैं स्वाभाग्यशाली हूं कि मुझे इस इमोशनल फिल्म को देखने का सौभाग्य मिला। यह रानी मुखर्जी की अब तक की सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस है। उन्होंने काफी शानदार काम किया है और हर मुझे नहीं लगता कि कोई भी मां इस कहानी को देखने के बाद इसके इमोशन से इफेक्ट नहीं होगी। यह एक ब्रिलियंट फिल्म है। इसके अलावा करण ने निर्माता एम्मे एंटरटेनमेंट और डायरेक्टर आशिमा छिब्बर की तारीफ की है। करण ने आगे लिखा ये सिर्फ ट्रेलर है पूरी फिल्म अभी बाकी है। 17 मार्च को फिल्म सिनेमाघर में रिलीज़ हो रही है।