newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Adipurush: सैफ अली खान और हनुमान के लुक को लेकर भड़के नरोत्तम मिश्रा, आपत्तिजनक सीन्स हटाने को लेकर दी कड़ी चेतावनी

Adipurush: फिल्म भले ही रामायण जैसा पवित्र ग्रंथ पर बनी है लेकिन फिर भी फिल्म को लेकर कई तरह की बातें की जा रही हैं। कल से ही लगातार सोशल मीडिया पर सैफ अली खान को ट्रोल किया जा रहा है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड की मेगा बजट फिल्म आदिपुरुष रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई है। फिल्म भले ही रामायण जैसा पवित्र ग्रंथ पर बनी है लेकिन फिर भी फिल्म को लेकर कई तरह की बातें की जा रही हैं। कल से ही लगातार सोशल मीडिया पर सैफ अली खान को ट्रोल किया जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि यूजर्स को उनका लुक रावण कम और खिलजी जैसा ज्यादा लग रहा है। इसी चीज को लेकर सोशल मीडिया पर मेकर्स और सैफ को खदेड़ा जा रहा है। अब मामले ने राजनीतिक रूप भी ले लिया है। एमपी में शिवराज सिंह चौहान सरकार के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म को लेकर कई तरह की आपत्तियां जताई है और फिल्म को लेकर मेकर्स के लिए चेतावनी भी जारी की है।

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी चेतावनी

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- ” मैंने उसका (आदिपुरुष फिल्म का) ट्रेलर देखा है और उसमें आपत्तिजनक दृश्य हैं। हमारी आस्था के केंद्र बिंदुओं का जिस रूप में दिखाया गया है वह अच्छा नहीं है। हनुमान जी के अंगवस्त्र को चमड़े में दिखाए गए हैं जो आस्था पर कुठाराघात है’। उन्होंने आगे कहा कि मैं फिल्म निर्माता ओम राउत को आपत्तिजनक दृश्य हटाने के लिए पत्र लिख रहा हूं। अगर वे दृश्य नहीं हटाते हैं हम क़ानूनी कार्रवाई करेंगे। वहीं सोशल मीडिया पर भी एमपी सरकार के फैसले  की सराहना की जा रही है। यूजर्स का कहना है कि फिल्म पर रोक लगाया जाए। आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


सैफ के लुक को लेकर विवाद बढ़ा

बता दें कि सैफ के लुक को लेकर भी विवाद जारी है। यूजर्स का कहना है कि फिल्म में सैफ को बिल्कुल भी रावण जैसा नहीं दिखाया गया है बल्कि सैफ का लुक को खिलजी जैसा है। यूजर्स फिल्म मेकर्स को खरी खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने शिकायत करते हुए लिखा-इस फिल्म के रावण के कैरेक्टर, डायरेक्टर और फिल्म के प्रोड्यूसर को तालिबान को सौंप देना चाहिए और भारत सरकार के तरफ से अनुरोध किया जाना चाहिए कि उनको तालिबानी स्टाइल में सजा दें क्योंकि इन लोगों ने आपके धर्म के ग्लोबल लुक का रावण के लुक में प्रस्तुत करके आपके धर्म का अपमान किया है। गौरतलब है कि फिल्म में राम का किरदार प्रभास और रावण सैफ अली खान बने हैं जबकि सीता का किरदार कृति सेनन निभा रही हैं। फिल्म का टीजर सरयू नदी किनारे रिलीज किया जा चुका है और फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होगी।