
नई दिल्ली। नसीरुद्दीन शाह बॉलीवुड के ऐसे दिग्गज एक्टर हैं जो अपने बयानों को लेकर खासा सुर्खियों में रहते हैं। अपने बयानों में नसीरुद्दीन शाह ऐसी बात कह जाते हैं जिसके बाद वो खुद भी लोगों के निशाने पर भी आ जाते हैं। अब इस बीच एक बार फिर एक्टर अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं। ताजा बयान में नसीरुद्दीन शाह ने RRR और पुष्पा फिल्म पर ऐसी टिप्पणी की है जिसे जानने के बाद फिल्म मेकर्स का गुस्सा भड़कना लाजमी है। चलिए जानते हैं आखिर ऐसा क्या बोल गए हैं नसीरुद्दीन शाह…
वी आर युवा को दिए एक इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने फिल्म पुष्पा और फिल्म RRR पर टिप्पणी की। नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि उन्होंने इन फिल्मों को देखने की कोशिश की थी लेकिन वो इसे देख नहीं पाए। एक्टर के लिए इन फिल्मों को देखना थोड़ा मुश्किल था। मैं ऐसी फिल्में (आरआरआर और पुष्पा) कभी देखने ना जाऊं। नसीरुद्दीन ने आगे रामप्रसाद की तेरहवीं और गुलमोहर फिल्म की सराहना की और कहा कि यंग जनरेशन पर मुझे भरोसा है। मुझे उम्मीद है कि रामप्रसाद की तेरहवीं और गुलमोहर जैसी फिल्मों को लोगों का प्यार मिलेगा। युवा ज्यादा डेवलप्ड और इनफॉर्म्ड हैं। मणिरत्नम की मूवी भी मैंने देखी वो इसलिए क्योंकि वो एक काबिल फिल्ममेकर हैं साथ ही उनका किसी तरह का कोई एजेंडा नहीं है।
नसीरुद्दीन शाह फिल्म पुष्पा और फिल्म RRR की तारीफ करने वाली महिलाओं पर भी सवाल उठाए साथ ही शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह और इसी तरह की फिल्मों को एक्टर (नसीरुद्दीन शाह) ने hypermasculinity को रिफर करने वाली फिल्म बताया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब नसीरुद्दीन शाह ने किसी फिल्म के खिलाफ ऐसी टिप्पणी की हो। इससे पहले एक्टर नसीरुद्दीन शाह विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर सवाल उठा चुके हैं। उन्होंने फिल्म को डेंजरस ट्रेंड बताया था।