newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

आर्यन मामले में की गई NCB की कार्रवाई फर्जी है! जानें क्यों उठ रहे हैं जांच एजेंसी की कार्यशैली पर सवाल

NCB’s action in Aryan case is fake :वहीं, एनसीपी के इन आरोपों पर एनसीबी प्रमुख ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि यह पूरी कार्रवाई नियमों के अनरूप ही की गई है और जिन 6 लोगों को छोड़े जाने की बात कही गई है, उन्हें इस केस के सिलसिले में पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया, इन लोगों को आगे पूछताछ के सिलसिले में बुलाया जा सकता है।

नई दिल्ली। आर्यन खान की गिरफ्तारी को भेदभावपूर्ण बताए जाने पर NCB ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि इस प्रकरण में सभी कार्रवाई नियमों के अनुरूप की गई है। एनसीबी के आलाधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करते हुए कहा जा रहा है कि 6 लोगों को क्यों छोड़ दिया गया और सिर्फ 8 लोगों को ही क्यों गिरफ्तार किया गया? NCP ने NCB की आर्यन मामले में की गई कार्रवाई को फर्जी बताते हुए कहा कि इसमें बीजेपी के नेताओं की भूमिका को मद्देनजर रखते हुए उन्हें छोड़ दिया गया है। इस पूरे मसले पर बीजेपी वाला एंगल अब इसे नई दिशा व दशा दे रहा है।

aryan khan in drugs matter

वहीं, एनसीपी के इन आरोपों पर एनसीबी प्रमुख ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि यह पूरी कार्रवाई नियमों के अनरूप ही की गई है और जिन 6 लोगों को छोड़े जाने की बात कही गई है, उन्हें इस केस के सिलसिले में पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया, इन लोगों को आगे पूछताछ के सिलसिले में बुलाया जा सकता है। इस पूरी कार्रवाई में कहीं पर भी निमयों की अवहेलना नहीं की गई है। सभी कार्रवाई नियमों के अनरूप ही की गई है।

अब तक हो चुकी है 18 लोगों की गिरफ्तारी

यहां हम आपको बताते चले कि अब तक इस केस के सिलसिले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वैसे तो रेड के वक्त कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन अन्य 6 लोगों से पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था और बाकी के 8 लोगों को हिरासत में ले लिया गया था, जिसमें किंग खान के बेटे आर्यन खान भी शामिल हैं। वहीं, एनसीपी इन 6 लोगों को छोड़े जाने पर ही सवाल उठा रही है। इसके अलावा एनसीपी प्रमुख नवाब मलिक ने एक वीडियो साझा कर इस केस को नया मोड़ दे दिया है।ARYAN

नवाब मलिक द्वारा साझा किए गए वीडियो में एक शख्स आर्यन का हाथ पकड़ कर उसे ले जाता हुआ दिख रहा है। इस शख्स को देखकर पहले बताया कि ये एनसीबी का सदस्य होगा, लेकिन बाद में पता चला कि ये बीजेपी नेता है, जिसे लेकर अब सवाल उठाए जा रहे हैं। नवाब मलिक ने कहा कि आखिर इस पूरे मसले में बीजेपी नेताओं की भूमिका का क्या औचित्य है?

 एनसीबी ने तमाम आरोपों को किया खारिज

इसके साथ ही एनसीबी ने एनसीपी द्वारा लगाए गए तमाम आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पूरी कार्रवाई नियमों के अनरूप की गई है। किसी खूफिया सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर उस क्रूज पर छापा मारा गया है, जहां ये रेव पार्टी चल रही थी। जहां 8 लोगों समेत लाखों की नकदी बरामद की गई है। बता दें कि अब तक दो मर्तबा आर्यन की जमानत याचिका खारिज की जा चुकी है। अब ऐसे में यह पूरा मसला क्या रूख अख्तियार करता है। आगे आर्यन को बेल मिल पाती है की नहीं।

arbaazयह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन जिस तरह से इस पूरे मामले में नए-नए मोड सामने आ रहे हैं, वो इस केस को और ज्यादा पेचिदा बनाते जा रहे हैं। वहीं, अब जिस तरह से एनसीबी की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए गए हैं, उससे यकीनन यह पूरा मामला अब और ज्यादा ही उलझ गया है।