newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

New movies and webseries on OTT: ओटीटी पर आ गई हैं नई फिल्में और वेबसीरीज, जानिए कौन-सा शो आपका कहां कर रहा इंतजार?

New movies and webseries on OTT: इन फिल्मों और वेबसीरीज़ की लिस्ट एकदम तारातरीन है जो आज यानि शुक्रवार 28 जनवरी को ही रिलीज हुई हैं। आइये आपको बताते हैं ये नई फिल्में, वेबसीरीज़ और शो किन-किन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं-

नई दिल्ली। महीने गुजरते जा रहे हैं और कोरोना है कि खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, जब तक ये संक्रमण खत्म नहीं होगा तब तक सिनेमा हॉल भी नहीं खुलेंगे यानि की सारा दिन बोरियत। ये बोरियत और बढ़ सकती है, अगर आप ओटीटी की लगभग सारी सुपरहिट वेबसीरीज़ और मूवीज देख चुके हैं और अब आपकी वॉच लिस्ट में आपके देखने लायक कोई अच्छी फिल्म या वेबसीरीज बाकी नहीं रही, तो हम आपके लिए कुछ नई बेहतरीन कंटेट वाली वेबसीरीज़ और फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसे देखकर इस वीकेंड को आप एंजॉय कर सकते हैं। इन फिल्मों और वेबसीरीज़ की लिस्ट एकदम ताजातरीन हैं जो आज यानि शुक्रवार 28 जनवरी को ही रिलीज हुई हैं। आइये आपको बताते हैं ये नई फिल्में, वेबसीरीज़ और शो किन-किन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं-

1. ‘आईस एज: द एडवेंचरस ऑप बक वाइल्ड’ (ICE AGE: THE ADVENTURES OF BUCK WILD)

ये एक एनिमेटेड फिल्म है जो आपको हॉटस्टार मिल जाएगी। साइमन पेग, उत्कर्ष अम्बेडकर, जस्टिना मचाडो, विंसेंट टोंग और आरोन हैरिस इस फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म में खूब सारा मस्ती मजा और एडवेंचर शामिल है, तो एनिमेटेड फिल्मों के शौकीनों को ध्यान में रखकर बनाई गई ये फिल्म बच्चों और एनिमेशन फिल्म लवर्स को काफी पसंद आने वाली है।

आईस एज द एडवेंचरस

2.ऑल ऑफ अस आर डेड (ALL OF US ARE DEAD)-

नेटफ्लिक्स (Netflix) पर मौजूद इस साउथ कोरियन फिल्म में आपको एक मजबूत कॉन्टेंट देखने को मिलेगा, फिल्म के जोम्बीज आपको थ्रिल से भर देंगे साथ ही अमेज भी करेंगे।

ऑल ऑफ अस आर डेड

3.BARUN RAI AND THE HOUSE ON THE CLIFF –

सैम भट्टाचार्य निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रयांशू चैटर्जी, नायरा बनर्जी, सिड मक्कड़ और जियोर्ज डॉवसन मुख्य किरदार में हैं। इसे आप इरोज नाउ (EROS NOW) पर देख सकेंगे।

BARUN RAI AND THE HOUSE ON THE CLIFF

4.KAPIL SHARMA: I’M NOT DONE YET-

द कपिल शर्मा कामेडी शो से दर्शकों को खूब हंसाने वाले कपिल शर्मा ने अब ओटीटी पर डेब्यू कर लिया है। वो नेटफ्लिक्स पर अपना नया शो KAPIL SHARMA: I’M NOT DONE YET लेकर आ रहे हैं, जिसमें कपिल अपने जीवन से जुड़े किस्सों को हंसी मजाक में लपेट कर दर्शकों के सामने परोसते नजर आएंगे।

KAPIL SHARMA I M NOT DONE YET

5.‘तड़प’ (Tadap)-

‘तड़प’ ट्विस्ट से भरी एक रोमांटिक फिल्म है, जिसमें तारा सुतारिया और आहान शेट्टी ने मुख्य किरदार निभाया है। फिल्म में तारा सुतारिया, इशाना और आहान, रमीसा की भूमिका में नजर आ रहे हैं। रोमांस से भरी ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

तड़प’

6.‘द वुमन इन द हाउस एक्रॉस द स्ट्रीट फ्रॉम द गर्ल इन द विंडो (THE WOMAN IN THE HOUSE ACROSS THE STREET FROM THE GIRL IN THE WINDOW) –

मिस्ट्री से भरी ये वेब सीरीज समय-समय पर आपको चौंकाएंगी। इसमें बहुत से ऐसे सीन हैं जो आपको अचंभित कर देंगे। रहस्यों से भरी इस कहानी को देखने के लिए आपको नेटफ्लिक्स पर जाना होगा।

द वुमन इन द हाउस एक्रॉस द स्ट्रीट फ्रॉम द गर्ल इन द विंडो

7.BOOGIE-

निर्देशक एडी हुआंग के द्वारा लिखे और निर्देशित किए इस शो की कहानी बास्केटबॉल के इर्द-गिर्द घूमती है और एनबीए (The National Basketball Association) में खेलने और अपने जीवन से जुड़ी दूसरी चीजों को बैलेंस करने में फिल्म का कैरेक्टर लगातार संघर्ष करता है जो कहानी को इंट्रस्टिंग बना देता है। इसके लिए आपको BOOKMYSHOW STREAM पर जाना होगा।

BOOGIE

8.BREATHE (ब्रीद)–

एंडी सर्किस के निर्देशन में बनी ये फिल्म सच्ची प्रेमकहानी पर आधारित है। ये एक बायोग्राफिकल मूवी है। ये दो सच्चे प्रेमी रॉबिन और डियाना की जिंदगी पर आधारित कहानी है, जो 28 साल की उम्र में पोलियो से लकवाग्रस्त हो जाते हैं, लेकिन फिर भी एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ते हैं।

BREATHE

फिल्म में एंड्रयू गारफील्ड, ह्यूग बोनविले, टॉम हॉलैंडर, एड स्पीलर्स और डीन-चार्ल्स चैपमैन जैसे बेहतरीन सितारे सहयोगी भूमिकाओं में नजर आए हैं। एंडी सर्किस के निर्देशन में ये पहली फिल्म है। यह फिल्म Lionsgate Play पर उपलब्ध है।