नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है। एक्टर भोजपुरी सिनेमा में अपना झंडा गाड़ चुके हैं। सभी से निरहुआ के चमचमाते दिन देखे हैं लेकिन बहुत कम लोग ही ये बात जानते हैं कि एक्टर को शुरुआती दिनों में कितना कुछ झेलना पड़ा था, लेकिन इस समय में उनके छोटे भाई प्रवेश लाल यादव ने उनका खूब साथ दिया था। तो चलिए जानते हैं कैसे।
छोटे भाई प्रवेश ने दिया साथ
भोजपुरी सिनेमा में दिनेश लाल यादव और उनके छोटे भाई प्रवेश लाल यादव को राम लखन की जोड़ी के तौर पर देखा जाता है, लेकिन ये बहुत कम लोग ही जानते हैं कि बिना प्रवेश के दिनेश लाल यादव आज बड़े सुपर स्टार नहीं बन पाते। एक इंटरव्यू में खुद निरहुआ ने इस बात का खुलसा किया है। उन्होंने कहा- जब मेरे स्ट्रगल के दिन थे तो मैंने सोचा कि अब मुझसे ये सब नहीं हो पाएगा। मैंने प्रवेश से कहा कि जुहू किनारे चना बेचते हैं, क्योंकि उस वक्त घर का खर्चा भी निकलना था और परिवार भी पालना था।
View this post on Instagram
4 साल बाद छोड़ी आर्मी
निरहुआ ने आगे कहा- ये बात सुनकर प्रवेश ने कहा कि आप गायकी और एक्टिंग करो और बाकी में देख लूंगा। उस वक्त घर चलने के लिए प्रवेश ने आर्मी ज्वाइन की और घर का खर्चा संभाला और मैंने पूरी तरह से अपनी एक्टिंग पर ध्यान दिया। आर्मी की तनख्वाह से ही हमारा घर चलता था। बता दें कि आज दोनों ही भाई दिनेश लाल यादव और प्रवेश लाल यादव भोजपुरी सिनेमा पर राज कर रहे हैं। दोनों साथ में मिलकर निरहुआ एंटरटेनमेंट कंपनी भी चलते हैं और साथ में फिल्में भी करते हैं। प्रवेश ने 4 साल बाद ही आर्मी छोड़ दी थी और अपने भाई के साथ काम शुरू किया था।