नई दिल्ली। भोजपुरी एक्टर और गोरखपुर से सांसद रवि किशन एक्टर होने के साथ-साथ गोरखपुर से सांसद भी हैं। एक्टर आए दिन कोई न कोई रील सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते है। हर कोई एक्टर की फिटनेस को देखकर हैरान है। 55 साल की उम्र मैं भी एक्टर किसी 35 साल के एक्टर को टक्कर देने की शक्ति रखते हैं.. अब पहली बार रवि किशन ने अपनी फिटनेस और बूढ़े न होने के पीछे का राज बताया है। तो चलिए जानते हैं कि एक्टर ने क्या कहा है।
ये है एक्टर का ब्यूटी सीक्रेट
रवि किशन को शुभांकर मिश्रा के शो में देखा गया, जहां एक्टर ने अपने गानों, करियर, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव को लेकर खुलकर बात की। शुभांकर मिश्रा ने पहले सवाल किया कि आप हमेशा जवान ही क्यों लगते हैं, ऐसा क्या करते हैं कि बुढ़ापा नहीं आता। इसका जवाब देते हुए रवि किशन कहते हैं कि आदमी चाहे तो 120- 125 साल तक आराम से जी सकता है क्योंकि मनुष्य की अधिकतम आयु 200 साल है। हमारा शरीर बहुत मजबूत है, बस आपकी विल पावर होनी चाहिए।
View this post on Instagram
काम से मिलती है प्रेरणा
एक्टर आगे कहते है- पीएम मोदी जी और योगी आदित्यनाथ योग करते है और अच्छी लाइफ स्टाइल को अपनाते हैं, हम भी वही करते है। बाकी मेरे ऊपर बहुत सारी जिम्मेदारी है, तीन बेटियों की शादी करनी है, जनता की सेवा करनी है, अपने परिवार को देखना है। ये सभी चीज़ें मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। मेरी फिटनेस का यही राज है। बता दें कि फिलहाल एक्टर अपने राजनीतिक करियर में बिजी हैं और संसद में जनता की मन की बात रखते हैं। एक्टर का सोशल मीडिया संसद को फोटोज से भरा है।