newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ashram 2: बॉबी देओल और प्रकाश झा को नोटिस, वेब सीरीज में संतों की गलत छवि दिखाने का आरोप

Ashram 2: एमएक्स प्लेयर (MX Player) की मशहूर वेब सीरीज ‘आश्रम’ (Ashram) को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसी को देखते हुए इसका दूसरा पार्ट (Ashram 2) लाया गया। दूसरे पार्ट को भी काफी पसंद किया गया। लेकिन ऐसा लग रहा है कि इस वेब सीरीज का विवादों से चोली दामन का नाता हो गया है। क्योंकि अब बॉबी देओल (Bobby Deol) और प्रकाश झा (Prakash Jha) को नोटिस भेजा गया है।

नई दिल्ली। एमएक्स प्लेयर (MX Player) की मशहूर वेब सीरीज ‘आश्रम’ (Ashram) को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसी को देखते हुए इसका दूसरा पार्ट (Ashram 2) लाया गया। दूसरे पार्ट को भी काफी पसंद किया गया। लेकिन ऐसा लग रहा है कि वेब सीरीज का विवादों से चोली दामन का नाता हो गया है। हम ये बात इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि जब इसका दूसरा पार्ट रिलीज होने जा रहा था तब भी विवाद था और अब भी विवाद जारी है। दरअसल, संतों की गलत छवि दिखाने का आरोप में बॉबी देओल (Bobby Deol) और प्रकाश झा (Prakash Jha) को नोटिस भेजा गया है।

बॉबी देओल और प्रकाश झा के खिलाफ नोटिस

दरअसल, जोधपुर की एक अदालत ने बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल और डायरोक्टर प्रकाश झा के खिलाफ नोटिस जारी किया है। इस वेबसीरीज पर आरोप है कि इसमें संतो की छवि गलत तरीके से दिखाई गई है। इस सीरीज में बॉबी देओल ने एक ऐसे संत का किरदार निभाया जो कई गंभीर अपराध के लिए जेल में सजा काट रहे हैं।

11 जनवरी को अदालत में होना है पेश

बॉबी और प्रकाश झा के खिलाफ ये याचिका जोधपुर के निवासी खुश खंडेलवाल ने दायर की है। डिस्ट्रक्ट एंड सेशन जज रविंद्र जोशी ने इस याचिका पर संज्ञान लेते हुए दोनों सेलेब्स को 11 जनवरी को अदालत में अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया है।

prakash jha

याचिकाकर्ता ने क्या कहा अपनी याचिका में

जोधपुर के निवासी खुश खंडेलवाल ने बॉबी और प्रकाश झा के खिलाफ याचिका दायर की। जिसमें उन्होंने कहा कि बॉबी ने जिस संत का किरदार निभाया उससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। जो लोग संतो को मानते है इससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। एक्टर ने जिस संत के किरदार को निभाया है, वो बलात्कारी, भ्रष्टाचारी और ड्रग डीलर के रुप में दिखाया गया है जो सच्चे संतों की छवि को धूमिल करने का प्रयास है। कहा तो ये भी जा रहा है कि याचिकाकर्ता ने पहले इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की थी, लेकिन वहां एफआईआर दर्ज नहीं हुई। जिसके बाद उन्होंने कोर्ट में अर्जी दायर की।

इससे पहले आश्रम के दूसरे पार्ट कस टीज़र को लेकर भी विवाद हुआ था। उस समय भी सोशल मीडिया प्रकाश झा को अरेस्ट करने की मांग उठी थी। ट्विटर पर #Arrest_Prakash_Jha उस समय ट्रेंड कर रहा था। लगातार लोगों के ट्वीट सामने आ रहे थे, जिसमें मांग की जा रही है कि प्रकाश झा की आश्रम वेब सीरीज को बैन किया जाए। इसकी वजह ये थी की सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि इस वेब सीरीज से हिन्दू धर्म की बदनामी हो रही है। साथ ही कई लोगों का मानना है कि इस तरह के कंटेंट से हिन्दू धर्म के बारे में गलत प्रचार किया जाता है, जिसे रोका जाना चाहिए।