newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nysa Devgn: बीएफएफ ओरी के साथ नीसा ने की जमकर पार्टी, सामने आई नाइट पार्टी की तस्वीरें

नई दिल्ली।अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन अभी से सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं। नीसा को बॉलीवुड की हर पार्टी और फंक्शन में देखा जाता है। हालांकि कई बार नीसा को अपने स्किन कलर और कपड़ों को लेकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। अब एक बार फिर नीसा सोशल मीडिया पर …

नई दिल्ली।अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन अभी से सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं। नीसा को बॉलीवुड की हर पार्टी और फंक्शन में देखा जाता है। हालांकि कई बार नीसा को अपने स्किन कलर और कपड़ों को लेकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। अब एक बार फिर नीसा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वो भी अपनी पार्टी की फोटोज को लेकर। अपनी पार्टी की फोटोज की वजह से नीसा लोगों के निशाने पर आ गई हैं। तो चलिए जानते हैं कि नीसा किसके साथ पार्टी कर रही थी।

बीएफएफ ओरी के साथ नीसा ने की जमकर पार्टी

नीसा को हमेशा अपने बीएफएफ ओरी के साथ देखा जाता है। ओरी भी भले ही कोई सुपरस्टार नहीं है लेकिन वो अंबानी से लेकर शाहरुख खान तक की पार्टियों में स्पॉट होते हैं। बॉलीवुड के स्टार किड्स के साथ ओरी का अलग ही बॉन्ड है। जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, अनन्या पांडे से लेकर ओरी को नीसा देवगन के साथ बहुत स्पॉट किया जाता है। अब एक बार फिर नीसा और ओरी को क्लब में जमकर पार्टी करते हुए देखा गया, जिसकी फोटोज ओरी ने अपने इंस्टा पर शेयर की हैं। नीसा ने इस मौके पर गोल्डन टॉप और बॉटम पहना हुआ है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं जबकि ओरी पीले रंग की शर्ट में कैजुअल लग रहे हैं। फोटोज में  ओरी और नीसा के साथ और भी कुछ फ्रेंड्स दिख रहे हैं।

नीसा को एक्टिंग में नहीं है दिलचस्पी

नीसा फिलहाल पढ़ाई कर रही हैं और उन्हें एक्टिंग में कोई रुचि नहीं है। खुद अजय देवगन इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि नीसा को सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई पर लेना-देना है, उन्होंने अभी तक एक्टिंग में कोई इंटरेस्ट नहीं दिखाया। नीसा की ट्रोलिंग को भी अजय ने कहा था कि पहले ये चीजें उन्हें हर्ट करती थी लेकिन अब उन्होंने इन चीजों के बारे में सोचना बंद कर दिया है। काम की बात करें तो अजय देवगन की भोला जल्द की रिलीज होने वाली है, जिसमें एक्टर एक कैदी का रोल प्ले कर रहे हैं।