नई दिल्ली। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बी टाउन के सबसे क्यूट जोड़ों में से एक हैं। जहां आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और हर अपडेट को शेयर करती हैं, वहीं पति रणबीर कपूर सोशल मीडिया से काफी दूर हैं। आलिया रणबीर के साथ और बेटी राहा के साथ क्यूट-क्यूट फोटो शेयर करती हैं। इस बार एक्ट्रेस ने रणबीर को जन्मदिन विश करते हुए अनसीन फोटोज शेयर की हैं, जिसमें एक्टर बेहद प्यारे लग रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि एक्टर और अपने पति के लिए आलिया ने क्या लिखा है।
View this post on Instagram
आलिया ने खोली रणबीर की पोल
आलिया ने रणबीर के 41वें जन्मदिन पर भावुक और रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं। पहली ही फोटो में आलिया रणबीर को किस करती दिख रही हैं। जबकि दूसरी फोटो में दोनों एक दूसरे को गले लगाते दिख रहे हैं। तीसरी फोटो में आलिया ने रणबीर की दूल्हा बने फोटो शेयर की है। आलिया ने अपनी शादी की भी कुछ फोटोज डाली है,जिसमें दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटा रहे हैं। कैप्शन में आलिया ने लिखा- मेरा प्यार.. मेरा सबसे अच्छा दोस्त.. मेरी सबसे ख़ुशी की जगह..जैसे ही आप मेरे ठीक बगल में बैठकर अपने सीक्रेट अकाउंट से यह कैप्शन पढ़ रहे हैं..। मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा…जन्मदिन मुबारक हो बेबी…आप सब कुछ जादुई बना देते हैं। एक्ट्रेस का पोस्ट बेहद प्यारा और भावुक कर देने वाला है।
The Animal Hindi Teaser is Here 🔥https://t.co/vQxbVo51PW#AnimalTeaser #Animal#AnimalTheFilm #AnimalOn1stDec pic.twitter.com/wdXmfqbybe
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) September 28, 2023
आज रिलीज हुआ एनिमल का टीजर
सिर्फ आलिया ने ही नहीं बल्कि रणबीर को बॉलीवुड से भी जन्मदिन की बधाई मिल रही हैं। गौहर खान, जोया अख्तर, बिपाशा बसु, करिश्मा कपूर, नीतू कपूर, करीना कपूर खान समेत कई स्टार्स ने एक्टर को जन्मदिन की बधाई दी। काम की बात करें तो आज एक्टर के जन्मदिन के मौके पर ही उनकी अपकमिंग फिल्म एनिमल का टीजर लॉन्च किया गया है। फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है और फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल नजर आ रहे हैं ।