newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Birthday Special: संजय लीला भंसाली का जन्मदिन आज, जानिए उनके लिए कैसे ‘गेम चेंजर’ साबित हुई थीं ऐश्वर्या

Birthday Special: फिल्म हम दिल दे चुके सनम की सफलता के बाद भंसाली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उसके बाद उन्होंने एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में बनाईं, जिसमें देवदास, ब्‍लैक, सांवरिया, गुजारिश, गोलियों की रासलीला-रामलीला, बाजीराव मस्‍तानी, पद्मावत जैसी शानदार शामिल रहीं।

नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री को देवदास, हम दिल दे चुके सनम, सांवरिया, बाजीराव मस्‍तानी, पद्मावत जैसी शानदार और बड़े बजट वाली फिल्में देने वाले संजय लीला भंसाली का आज जन्मदिन है। 58वां जन्मदिन मना रहे भंसाली अपनी फिल्मों में अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं और इसके लिए कई अवार्ड भी जीत चुके हैं। पद्मश्री जैसे पुरस्कार से सम्मानित भंसाली का जन्म 24 फरवरी 1963 को मुंबई के भूलेश्‍वर में एक गुजराती परिवार में हुआ था। संजय की मां का नाम लीला था, और उन्होंने अपने नाम के साथ अपनी मां का नाम जोड़ा जिससे उनका नाम संजय लीला भंसाली हो गया।

sanjay leela bhansali

संजय लीला भंसाली एक ऐसे फिल्म निर्माता हैं जो काफी क्रियेटिव भी हैं। भंसाली की रचनात्‍मकता की अमीरी उनकी फिल्मों में देखने को मिलती है। संजय के पिता एक फिल्‍म प्रोड्यूसर थे। हालांकि उनके पिता की फिल्में सिनेमा की दुनिया में खास कमाल नहीं कर पाईं, जिसकी वजह से उनके पिता कर्जदार हो गए। भारी कर्ज की चिंता में वो शराब के आदी हो गए। पिता की इस नशे की लत ने सब बिखेर कर रख दिया। घर में आर्थिक तंगी हो गई, जिससे बचपन में संजय को तमाम किल्‍लतों का सामना करना पड़ा। पिता नशे में धुत रहते और दरवाजे पर कर्ज के पैसे वापस मांगने वाले लोग आते रहते, जिससे संचय को शर्मिंदगी के साथ कई दिग्गतों का सामना करना पड़ता।

sanjay leela bhansali1

संचय लीला भंसाली ने अपने करियर की शुरुआत 1989 की फिल्म परिंदा से की थी, जिसमें उन्होंने असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर के तौर पर काम किया था। उसके बाद उन्‍होंने 1994 में 1942: A Love Story की कहानी लिखी। 1996 में Khamoshi: The Musical की कहानी लिखने के साथ उसका डायरेक्‍शन भी किया। साल 1999 में उनकी जिंदगी में एक सुनहरा मोड़ आया, जब उन्‍होंने सलमान खान, अजय देवगन और ऐश्‍वर्या राय स्टारर फिल्म हम दिल दे चुके सनम बनाई। भंसाली ने इस फिल्म की कहानी को न केवल लिखा बल्कि इसे प्रोड्यूस और  डायरेक्‍ट भी किया।

sanjay leela bhansali4

फिल्म हम दिल दे चुके सनम की सफलता के बाद भंसाली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उसके बाद उन्होंने एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में बनाईं, जिसमें देवदास, ब्‍लैक, सांवरिया, गुजारिश, गोलियों की रासलीला-रामलीला, बाजीराव मस्‍तानी, पद्मावत जैसी शानदार शामिल रहीं। संजय लीला भंसाली बॉलीवुड के सबसे फेमस और अमीर फिल्ममेकर्स में से एक हैं और उन्होंने अब तक शादी नहीं की है। बता दें, आजकल वो आलिया भट्ट के साथ फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी बना रहे हैं।