newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tiger Shroff Birthday: जानिए, एक्टर टाइगर श्रॉफ के जन्मदिन पर उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से

Tiger Shroff Birthday: साल 2014 में साजिद नाडियावाला की फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले टाइगर अब तक ए फ्लाइंग जट्ट, बागी 3, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 और वॉर जैसी कई शानदार फिल्में कर चुके हैं।

नई दिल्ली। अपने पिता जैकी श्रॉफ के नाम पर नहीं, बल्कि अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में जगह बनाने वाले मशहूर एक्टर टाइगर श्रॉफ आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। साल 2014 में साजिद नाडियावाला की फिल्म ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले टाइगर अब तक ‘ए फ्लाइंग जट्ट’, ‘बागी 3’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ और ‘वॉर’ जैसी कई शानदार फिल्में कर चुके हैं। टाइगर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जब उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले उन्हें इससे काफी डर लगता था, क्योंकि वो इस बात को कभी नहीं भूले कि वो एक बड़े एक्टर के बेटे हैं।

ऐसे में अगर उन्होंने अच्छा परफॉर्म नहीं किया तो लोग उन्हें पसंद नहीं करेंगे। इस बात से वो हमेशा टेंस्ड रहते थे। बॉडी से स्ट्रांग दिखने वाले और पर्दे पर धमाकेदार एक्शन करने वाले एक्शन हीरो असल जिंदगी में बहुत डरपोक हैं। उन्हें हॉरर फिल्मों से बहुत डर लगता है। टाइगर ने 4 साल की उम्र से ही मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी। टाइगर माइकल जैक्सन और ब्रूस ली के फैन हैं।

इसके अलावा टाइगर भगवान शंकर के बहुत बड़े भक्त हैं और इसी वजह से वो हर सोमवार को उनके नाम का व्रत भी करते हैं। कहा जाता है कि फिल्म ‘धूम 3’ में आमिर खान की बॉडी बनाने में टाइगर श्रॉफ ने काफी मदद की थी। उनकी अपकंमिग फिल्मों की बात करें तो अमजद खान निर्देशित ‘हीरोपंती 2’, विकास बहल निर्देशित ‘गणपत पार्ट 1’, अली अब्बास जफर निर्देशित ‘बड़े मियां छोटे मियां’ इसी साल रिलीज होने को है। उम्मीद है कि उनकी ये फिल्में भी दर्शकों को खूब पसंद आने वाली हैं।