newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

OTT Releases On Netflix: ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ ये लेटेस्ट वेब सीरीज देखना बिल्कुल भी न भूलें

OTT Releases On Netflix: आजकल ज्यादातर दर्शक आपको मेट्रो में, बस में और घर में मोबाइल पर ओटीटी प्लेटफार्म पर सीरीज और फिल्म देखते मिल जाएंगे। ऐसे में हम उन दर्शकों के लिए, नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कुछ ऐसे टॉप वेब सीरीज (Netflix top web series on OTT) के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें दर्शकों को जरूर देखना चाहिए।

नई दिल्ली। ओटीटी (OTT) पर रिलीज़ होने वाली सीरीज (New web series on OTT) और फिल्म (Latest Movies on OTT) के लोग दीवाने हैं और ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली सीरीज को देखना पसंद करते हैं। आजकल बहुत से ओटीटी प्लेटफार्म हैं जहां हर हफ्ते फिल्में और वेब सीरीज रिलीज़ होती रहती हैं। दर्शक अपनी मनपसंद सीरीज अपने मनपसंद प्लेटफार्म पर जाकर देख सकते हैं। आजकल बहुत से ओटीटी प्लेटफार्म जैसे नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, सोनी लिव और ज़ी5 हैं जहां पर जाकर वेब सीरीज और फिल्म, दर्शक चुन सकते हैं। ऐसा होता भी है और ये एक कारण भी है कि ओटीटी प्लेटफार्म के कारण सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्या में कमी दर्ज़ की गई है। आजकल ज्यादातर दर्शक आपको मेट्रो में, बस में और घर में मोबाइल पर, ओटीटी प्लेटफार्म पर सीरीज और फिल्म देखते मिल जाएंगे। ऐसे में हम उन दर्शकों के लिए नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कुछ ऐसे टॉप 10 वेब सीरीज के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें दर्शकों को जरूर देखना चाहिए।

1899 

1899 नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई मिस्ट्री साइंस फिक्शन सीरीज है। इस सीरीज ने डायरेक्शन और सिनेमाटोग्राफी के स्तर पर काफी प्रशंसा बंटोरी है। 1899 की सदी पर आधारित इस सीरीज में प्रवासियों (migrants) की कहानी को दिखाया गया है। जिसे आप नेटफ्लिक्स पर जाकर देख सकते हैं।

द क्राउन सीरीज सीजन 5 (The Crown Season 5)

द क्राउन का पांचवा सीजन रानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के जीवन और उनके शासन पर आधारित है। हालांकि इस सीजन की तारीफ इसके पहले सीजन से कम है लेकिन फिर भी अगर आपको कोई ऐतिहासिक ड्रामा देखना पसंद है तो आप इस 9 एपिसोड की सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

मिसमैच्ड सीजन 2 (Mismatched Season 2)

मिसमैच्ड के पहले सीजन की लोकप्रियता के बाद दूसरा सीजन भी हाज़िर है। इस हिंदी भाषा में रोमांटिक ड्रामा सीरीज युवा लोगों में काफी लोक्रपिय है। इसमें प्राजक्ता कोली और रोहित सराफ देखने को मिलेंगे। इस सीरीज को मिले जुले रिव्यू मिले हैं। कुछ को ये सीरीज पसंद आई है वहीं कुछ ने इसे नापसंद भी किया है। 8 एपिसोड की इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

मैनिफेस्ट सीजन 4 (Manifest Season 4)

ये एक अमेरिकन सुपरनैचरल ड्रामा सीरीज है। जिसके अब तक कुल 54 एपिसोड रिलीज़ किए जा चुके हैं। इसे भी आप नेटफ्लिक्स पर जाकर देख सकते हैं। अब तक इसके 4 सीजन रिलीज़ किये जा चुके हैं। इसके कुल 4 सीजन जहां नेटफ्लिक्स पर आप मैनिफेस्ट के पहले सीजन, दूसरे और तीसरे सीजन को भी देख सकते हैं।

जामतारा सीजन 2 (Jamtara Season 2)

धोखाधड़ी से जुड़ी कॉल हर किसी के पास आती रहती है। हर कोई न फ्रॉड का शिकार होता है या होने से बचता है। इसी रियल कहानी पर आधारित है जमतारा। जिसके पहले सीजन के रिलीज़ के बाद इसके दूसरे सीजन को भी खूब पसंद किया गया है जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

इलीट सीजन 6 (Elite Season 6)

युवाओं पर आधारित इस ड्रामा के करीब 5 सीजन रिलीज़ हो चुके हैं और ये सीरीज दर्शकों में बहुत लोकप्रिय है। इस सीरीज में करीब 8 एपिसोड देखने को मिलेंगे। इस ड्रामा सीरीज के 6वें सीजन को क्रिटिक की तरफ से काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं और दर्शकों में इसे खूब पसंद भी किया गया है। इसे भी आप नेटफ्लिक्स पर जाकर देख सकते हैं।