newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Armeena Rana Khan: ‘जब सोच ही घटिया हो…’ प्रेग्नेंसी फोटोशूट को लेकर ट्रोल होने पर अब PAK एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, दिया करारा जवाब

Armeena Rana Khan: इस फोटोशूट के सामने आने के बाद एक्ट्रेस काफी ट्रोल हो रही है। सोशल मीडिया पर यूजर्स एक्ट्रेस को जमकर फटकार लगा रह हैं। ट्रोलर्स एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए लिख रहे थे कि वो खूद को लोगों के सामने लाने के लिए कुफ़्र (इस्लाम में अर्थ ईश्वर की सत्ता को न मानना, नास्तिकता) को फॉलो करना पड़ रहा है। अब एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जिन्होंने हाल ही में बच्चे को जन्म दिया है। आलिया भट्ट, बिपाशा बसु, सोनम कपूर समेत कई एक्ट्रेस ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया। अपने प्रेग्नेंसी पीरियड के दौरान एक्ट्रेसों के कई फोटोशूट भी सामने आए जिनमें वो अपना बेबी बंप फ्लॉंट करते हुए नजर आईं थी। ऐसे ही फोटोशूट हाल ही में पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेस अरमीना राणा खान ने भी कराया था। जिसमें वो अपने पति के साथ पोज देते हुए बेबी बंप दिखा रही थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Armeena Khan (@armeenakhanofficial)


हालांकि इस फोटोशूट के सामने आने के बाद एक्ट्रेस काफी ट्रोल हो रही है। सोशल मीडिया पर यूजर्स एक्ट्रेस को जमकर फटकार लगा रह हैं। ट्रोलर्स एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए लिख रहे थे कि वो खूद को लोगों के सामने लाने के लिए कुफ़्र (इस्लाम में अर्थ ईश्वर की सत्ता को न मानना, नास्तिकता) को फॉलो करना पड़ रहा है। अब एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Armeena Khan (@armeenakhanofficial)


बता दें, एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर जिन तस्वीरों के लिए ट्रोल किया जा रहा है उसमें एक्ट्रेस ग्रे और पर्पल कलर की सैटिन ड्रेस में नजर आ रही है। तस्वीरों में पीछे उनके पति खड़े नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों पर एक्ट्रेस ने कमेंट बॉक्स बंद किया हुआ है। इन तस्वीरों को लेकर जमकर ट्रोल होने के बाद अब एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी से ट्रोलर्स की जमकर क्लास लगाई है।

Armeena Rana Khan.

एक्ट्रेस ने अपनी स्टोरी में लिखा है कि मैं ईमानदारी से कहूँ तो जिन लोगों को चिढ़ हुई है, मुझे उन पर हंसी आ रही है। बेचारे सुबह से उछल रहे हैं। एक्ट्रेस ने इस पोस्ट में #बंदर और #बंदरिया का टैग भी दिया है।

Armeena Rana Khan..

वहीं, एक यूजर द्वारा एक्ट्रेस की तस्वीरों को देखने के बाद लिखा गया था कि वो अब एक्ट्रेस को अनफॉलो कर रहा है। अरमीना खान ने यूजर के इस कमेंट पर भी रिप्लाई करते हुए लिखा कि ये कोई एयरपोर्ट नहीं है। जहां आपको आने-जाने के बारे में बताना पड़े। इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा कि सपोर्ट करने वालों का धन्यवाद। ट्रोलर्स फेक अकाउंट से कमेंट करते हैं ऐसे में मैं उन पर ध्यान नहीं देती। जिन लोगों की सोच ही गंदी हो तो उनका नजरिया भी गंदा हो जाता है। इसलिए मैं केवल शुभचिंतकों पर ध्यान देती हूं।

Armeena Rana Khan