newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anupama 8 December 2022: शाह हाउस में सबको नौकर बनाकर रख देगी पाखी, अपनी बेटी की अक्ल ठिकाने लगाने के लिए क्या करेगी अनुपमा

Anupama 8 December 2022: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि आरोपी विजेंद्र और मनन की गिरफ्तारी हो गई है। गिरफ्तारी के बाद सभी महिलाएं अनुपमा को धन्यवाद देती हैं और कहती है कि उन्हें अनुपमा की तरह बनना है

नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि विजेंद्र दो लोगों को अनुपमा और डिंपी समझकर किडनैप कर लेता है, लेकिन असल में वो उसकी बेटी और पत्नी निकलती हैं। अनुपमा सबके सामने दोनों का भांडा फोड़ देती है। विजेंद्र की पत्नी फैसला लेती है कि वो उसके नाम का सिंदूर नहीं लगाएगी और दोनों के मरने की दुआ करती है।जिसके बाद पुलिस आती है और दोनों को गिरफ्तार कर लेती है। आज के एपिसोड में हर कोई अनुपमा की तारीफ करेगा।

मनन को होगा अपनी गलती का अहसास

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि आरोपी विजेंद्र और मनन की गिरफ्तारी हो गई है। गिरफ्तारी के बाद सभी महिलाएं अनुपमा को धन्यवाद देती हैं और कहती है कि उन्हें अनुपमा की तरह बनना है। अनुपमा सभी महिलाओं से कहती है कि किसी भी समस्या को अपने तक नहीं रखो, उस पर खुलकर बात करो और समस्या का समाधान निकालों। सीरियल में कुछ दिनों का लीप आएगा। जिसके बाद कपाड़िया हाउस में सब कुछ ठीक चल रहा है।अंकुश और बरखा भी नए घर का इंतजाम कर रहे हैं लेकिन शाह हाउस में पाखी और बा भूचाल लाने वाले हैं। बा खुश नहीं है कि डिंपी आज भी अनुपमा के साथ रह रही है और समर से बातचीत करती हैं।

PAKHI

पाखी दिखाएगी अपना असली रंग

शाह हाउस में भी खुशी का माहौल है लेकिन पाखी हमेशा की तरह सबका मूड खराब कर देती है। वो अधिक को छोड़कर शाह हाउस में रह रही है और सब पर हुकुम चलाती है लेकिन समर उसे सुना देता है और कहता है कि ये घर है होटल नहीं..। जिसके बाद वो किजंल और काव्या से भी बदसलूकी करती हैं। अनुपमा शाह हाउस पहुंचती है जहां वो पाखी की हरकत से परेशान हो जाती है। उसे पता चलता है कि वो सारे काम अधिक से करवाती है और एक बार तो उसने अधिक के कपड़े बापूजी से प्रेस करवाए थे। दोनों के बीच काम को लेकर बहस होती है।