
नई दिल्ली। पठान फिल्म की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। हालांकि मेकर्स पठान को हर प्रकार से हिट कराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन फिर भी वो नाकाम दिख रहे हैं। पठान फिल्म शाहरुख खान की इस साल रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म है और इस फिल्म से कहीं न कहीं शाहरुख खान का भविष्य भी टिका हुआ है। हालांकि इस फिल्म का जमकर विरोध भी हुआ है। और फिल्म का बहिष्कार भी हुआ है। गुजरात में इस फिल्म का विरोध काफी देखा जा रहा है। जहां पर शाहरुख खान की फिल्म रिलीज़ होने पर धमकी दी गई है। जी हां बजरंग दल के लोगों ने शाहरुख खान की फिल्म की रिलीज़ होने को लेकर धमकी दी है। यहां हम इसी बारे में बताने वाले हैं।
Bajrang Dal issues fresh threat against the release of SRK’s upcoming film #Pathaan in Gujarat.
Posters & effigies of the film burnt. The outfit says it won’t let the film release in the state, irrespective of what the Censor Board says.
Siddharth Pandya | @prathibhatweets pic.twitter.com/b4yiEXNGX2
— TIMES NOW (@TimesNow) January 13, 2023
शाहरुख खान की फिल्म पठान के गाने बेशरम रंग को लेकर विरोध जारी है। फिल्म का बहिष्कार हुआ है। फिल्म के गाने बेशरम रंग को लेकर आरोप लगा है जहां बताया जा रहा है कि बेशरम रंग, हिन्दू पक्ष की भावनाओं को आहत करता है। इस गाने को लेकर सभी तरफ से विरोध हुआ। संत समाज के लोगों ने भी इस पर विरोध दर्ज़ किया। साथ ही साथ बहुत सारे लोगों ने पठान फिल्म का बहिष्कार करना शुरू कर दिया।
Bajrang Dal activists protest against the film Pathan in Gujarat.#ShahRukhKhan #PathaanTrailer #PathaanWithSRKCFC #BajrangDal #gujrat #thepublicpressjournal pic.twitter.com/OupP5VJlpy
— Public Press Journal (@ppressjournal) January 5, 2023
इससे पहले गुजरात के सिनेमाघर में, बजरंग दल के कुछ लोगों ने तोड़फोड़ भी थी। जहां लोगों का मानना था कि पठान फिल्म को सिनेमाघर में लगना नहीं चाहिए। वहीं अब गुजरात में बजरंग दल ने पब्लिक्ली, पठान फिल्म को सिनेमाघर में रिलीज़ न करने की धमकी दी है। उनका कहना है कि पठान फिल्म को सिनेमाघर में न लगाया जाए और न ही दर्शक उस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघर में जाएं। बजरंग दल ने पठान फिल्म की रिलीज़ को लेकर सार्वजनिक तौर पर धमकी दी है।
@yrf please take legal action otherwise bajrang dal union is theatrnding theatre owners in gujrat not to release movie
— Harshit Anand (@anandharshit556) January 13, 2023
बजरंग दल ने पठान फिल्म की रिलीज़ को लेकर खुले तौर पर सार्वजनिक रूप से धमकी दी है। उनका कहना है कि सेंसर बोर्ड ने जो भी कहा हो पर हो पठान फिल्म को गुजरात में रिलीज़ होने नहीं देंगे। इससे पहले भी बजरंग दल ने, गुजरात के सिनेमाघरों में हंगामा किया था और उन्होंने अब पठान फिल्म की ओर सीरियसली रुख अख्तियार कर लिया है और उन्होंने कहा है वो किसी भी तरीके से पठान को गुजरात में रिलीज़ होने नहीं देंगे। बजरंग दल ने कहा है कि कुछ भी हो पठान फिल्म अगर रिलीज़ होती है तो सिनेमाघर मालिकों के लिए वो अच्छा नहीं होगा। ऐसे में सिनेमाघर मालिक अपने कंधे पर रिस्क लेकर ही फिल्म को सिनेमाघर में लगाएं।
गुजरात में लगातार बजरंग दल फिल्म को लेकर प्रोटेस्ट कर रहा है और फिल्म की रिलीज़ को लेकर पूरी तैयारी है ऐसे में प्रशासन क्या एक्शन लेता है ये देखने वाला होगा और पठान फिल्म का भविष्य क्या होगा ये भी 25 जनवरी को पता चलेगा। वहीं गुजरात के, थिएटर एसोसिएशन के मेंबर भी प्राइवेट मीटिंग कर रहे हैं।