
नई दिल्ली। पवन सिंह भोजपुरी जगत के पावर स्टार हैं क्योंकि वो ऐसे गाने बनाते हैं जो सीने में बिल्कुल पार लगते हैं। कुछ गाने इमोशन से भरे होते हैं जबकि कुछ गानों पर आप खुद को डांस करने से नहीं रोक पाते हैं लेकिन एक्टर का नया गाना किसी की भी आंख में आंसू जाएंगे क्योंकि गाना ऑपरेशन सिंदूर पर बना है। गाने को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और गाना यूट्यूब ट्रेंड में भी आ गया है तो चलिए जानते हैं कि गाने में क्या खास है।
View this post on Instagram
यूट्यूब टॉप-2 ट्रेंड में पहुंचा गाना
पवन सिंह का नया गाना ऑपरेशन सिंदूर 2 दिन पहले रिलीज किया गया था लेकिन अब गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गाना का वीडियो फिक्शन है जिसमें पहलगाम अटैक में हुए आतंकी हमले को दिखाया गया है और भारतीय सेना और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी देश को बचाने का जिक्र किया है। गाने के लिरिक्स हैं-“सेनूरा सुहाग हेगो..भारत के मान हेगो…। खबर लिखे जाने तक गाना यूट्यूब टॉप-2 ट्रेंड में है और गाने पर 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। फैंस भी गाने पर अच्छा रिस्पांस कर रहे हैं।
View this post on Instagram
पवन सिंह को नमन कर रहे फैंस
एक यूजर ने लिखा- पूरा बिहार वासियों के तरफ़ से पूरा भारत वासियों के तरफ से मां सरस्वती पुत्र को कोटी कोटी वंदन बहुत सुंदर प्रस्तुति दी आपने। एक दूसरे यूजर ने लिखा- मैं एक फौजी हु भोजपुरी का बहुत बहुत आभार हमारी तारीफ के किये हम बॉर्डर पर है देश की रक्षा मे, पूरा बॉलीवुड जगत चुप है पहलगाम घटना पर बिहार के भोजपुरी कलाकार मे जोश है हमारी फौज के लिए। एक अन्य ने लिखा- दुनिया का पहले ऐसा गायक है जिसने देश की परिस्थितियों पर गाना गया है गर्व है भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह के ऊपर।