newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

OTT Rudra Review: खूब पसंद आई लोगों को अजय देवगन की ‘रूद्र’, इन वेबसीरीज से कर डाली तुलना

OTT Rudra Review: सोशल मीडिया पर लोग इस सीरीज की जमकर तारीफें कर रहे हैं। कोई ईशा देओल की पर्दे पर वापसी को लेकर खुश है तो कोई अजय देवगन की एक्टिंग और उनकी डायलॉग डिलीवरी, इंटेंस लुक्स और बॉडी लैंग्वेज का कायल हो गया है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित सीरीज ‘रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस’ आज यानी 4 मार्च को रिलीज हो गई है। इस वेब सीरीज से अजय देवगन ने ओटीटी पर डेब्यू किया है। सीरीज के रिलीज होने के बाद से ही सीरीज का नाम ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा है। इस सीरीज पर फैन्स और फिल्म समीक्षकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर लोग इस सीरीज की जमकर तारीफें कर रहे हैं। कोई ईशा देओल की पर्दे पर वापसी को लेकर खुश है तो कोई अजय देवगन की एक्टिंग और उनकी डायलॉग डिलीवरी, इंटेंस लुक्स और बॉडी लैंग्वेज का कायल हो गया है। तो आइये जानते हैं अजय और ईशा की इस सीरीज को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स क्या कह रहे हैं…

फैन्स को अजय देवगन की ‘रुद्रा’ काफी पसंद आ रही है। लोग अच्छा रिस्पॉनस दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि ये सीरीज ओटीटी की दुनिया में सबसे धमाकेदार है। तो किसी ने अजय देवगन का इंटेंस लुक किलर, और सुपरहिट बताया। कुछ लोग इस सीरीज की तुलना हॉलीवुड की सुपरहिट सीरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन’, ‘मनी हिस्ट’ और ‘ब्रेकिंग बैड’ से करते हुए इसे मास्टरपीस बता रहे हैं।

एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि अजय देवगन से बेहतर डायलॉग्स डिलीवर कोई नहीं कर सकता है। वहीं एक यूजर ने अजय की तारीफ करते हुए लिखा कि “ये मत सोचिए कि जिस तरह से अजय देवगन करते हैं, वैसा डायलॉग्स डिलीवर कोई भी कर सकता है। उनकी डायलॉग डिलीवरी, बॉडी लैंग्वेज में काफी स्वैग है और सबसे अच्छी बात ये है कि वो इसमें भी उतने ही कैजुअल हैं। अजय को रुद्र के रूप में देखना वाकई में मजेदार है। ट्विटर पर  एक दूसरे यूजर ने लिखा कि ” रुद्र का बहुत सारा श्रेय अजय को जाता है।” एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि रुद्र एक शानदार शो है। उम्मीद नहीं थी कि ये इतना अच्छा होगा, लेकिन ये अमेजिंग होगा। अजय देवगन फायर हैं।

गौरतलब है कि ‘रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस’ एक ब्रिटिश साइकोलॉजिकल क्राइम टीवी शो ‘लूथर’ पर आधारित है। रूद्र के जरिए अजय देवगन ओटीटी में डेब्यू कर रहे हैं। वहीं अभिनेत्री ईशा देओल ने इसके जरिए एक्टिंग की दुनिया में वापसी की है। राजेश मापुस्कर निर्देशन में बनी इस सीरीज में अजय देवगन, ईशा देओल के अलावा राशि खन्ना, अतुल कुलकर्णी, अश्विनी कलसेकर, आशीष विद्यार्थी, मिलिंद गुणाजी, ल्यूक केनी प्रमुख भूमिका निभाते नजर आए हैं। छह एपिसोड की इस सीरीज में अजय देवगन ने एसीपी रुद्रवीर सिंह की भूमिका निभाई है, जो एक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाते नजर आते हैं। इस वेब सीरीज का निर्माण बीबीसी स्टूडियोज और एप्लॉइज एंटरटेनमेंट ने किया है।