newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Birthday Special: PM के जन्मदिन पर जानें उनपर बनी फिल्मों के बारे में, दिखाया गया है बचपन से लेकर सीएम टू पीएम बनने का सफर

PM Modi Birthday Special: पीएम मोदी साल 2014 से देश की कमान संभाल रहे हैं और वैश्विक स्तर पर देश को आगे ले जाने का काम कर रहे हैं। पीएम के जन्मदिन पर आज उनके जीवन पर बनी प्रेरणादायक फिल्मों के बारे में जानेंगे

नई दिल्ली। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73वां जन्मदिन है। राजनेता से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। पीएम मोदी साल 2014 से देश की कमान संभाल रहे हैं और वैश्विक स्तर पर देश को आगे ले जाने का काम कर रहे हैं। पीएम के जन्मदिन पर आज उनके जीवन पर बनी प्रेरणादायक फिल्मों के बारे में जानेंगे, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है।

PM Modi

पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी के जीवन पर कई फिल्में बन चुकी है, जिसमें पीएम मोदी की संघर्ष से भरी जिंदगी को दिखाया गया है। कैसे गरीबी में रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते-बेचते शख्स देश का पीएम बन गया। उनके जीवन संघर्ष पर कई फिल्में बनी हैं। पहली फिल्म है पीएम नरेंद्र मोदी…। इस फिल्म में एक्टर विवेक ओबेरॉय ने पीएम मोदी का रोल प्ले किया था। फिल्म में पीएम मोदी की छात्र जीवन से लेकर पीएम बनने की कहानी सुनाई गई है।


मोदी : जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन

मोदी : जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन ये फिल्म नहीं बल्कि बेव सीरीज है, जिसे आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं। इस सीरीज में 10 एपिसोड है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन को बारीकी से दिखाया गया है। सीरीज में  मोदी के किरदार को फैसल खान ने किया है।


मोदी- सीएम टू पीएम

‘मोदी- सीएम टू पीएम भी पीएम मोदी के जीवन पर बनी सीरीज है, जोकि मोदी : जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन का दूसरा भाग है। इसे साल 2020 में  अमेजन प्राइम पर रिलीज किया गया था। सीरीज में पीएम मोदी के गुजरात सीएम बनने की जर्नी को दिखाया गया है।


नमो सौने गामो’

‘नमो सौने गामो’ फिल्म भी पीएम मोदी की जर्नी पर बनी है, हालांकि ये हिंदी नहीं बल्कि गुजराती फिल्म है, जिसमें पीएम मोदी के बचपन से लेकर युवा होने के संघर्ष को दिखाती है। इस फिल्म में  अभिनेता लालजी देवरिय ने पीएम का रोल किया है।