newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ramcharan Birthday: 37वां जन्मदिन मना रहे रामचरण, एक्टिंग के अलावा इन चीजों के हैं शौकीन

Ramcharan Birthday: अपनी पहचान के लिए पिता के नाम का सहारा लेने की जरूरत नहीं। अपनी अभिनय प्रतिभा के बल पर रामचरन ने अपनी एक अलग जगह बनाई है। केवल एक्टिंग के लिए ही नहीं राम चरण अपने शौकों और लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं।

नई दिल्ली। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार राम चरण आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। राम चरन साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे हैं। राम चरण की गिनती साउथ फिल्मों के उन सितारों में होती है, जिन्हें अपनी पहचान के लिए पिता के नाम का सहारा लेने की जरूरत नहीं। अपनी अभिनय प्रतिभा के बल पर रामचरन ने अपनी एक अलग जगह बनाई है। केवल एक्टिंग के लिए ही नहीं राम चरण अपने शौकों और लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। उनके पास हैदराबाद की प्राइम लोकेशन पर एक बंगला है, जिसकी कीमत करोड़ों रुपए है। राम चरन का ये बंगला इतना खूबसूरत है कि इसे देखने के लिए अक्सर फैंस का जमावड़ा लगा रहता है। इसके अलावा वो एयरलाइन कंपनी के मालिक भी हैं। राम चरण फिल्म एक्टर होने के साथ-साथ एक सफल बिजनेसमैन भी हैं। उनकी निजी जिंदगी की बात करें तो रामचरण ने 2012 में अपोलो हॉस्पिटल्स के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन प्रताप सी. रेड्डी की पोती उपासना कमिनेनी से शादी की थी। साल 2016 में रामचरन ने अपना प्रोडक्शन हाउस खोला, जिसका नाम उन्होंने ‘कोन्निडेला प्रोडक्शन कंपनी’ रखा।


रामचरण की हैदराबाद पोलो राइडिंग क्लब नाम से एक पोलो टीम भी है। बता दें, राम चरन फिल्मों के अलावा ब्रैंड एंडोर्समेंट्स और पर्सनल इन्वेस्टमेंट्स के जरिए भी काफी पैसा कमाते हैं। दो दिन पहले ही उनकी फिल्म आरआरआर रिलीज हुई, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया। राम चरन के लिए उनके जन्मदिन पर इससे खूबसूरत तोहफा क्या होगा कि उनकी इस फिल्म पहले दिन 20 करोड़ की कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई। इस फिल्म की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बॉक्स ऑफिस पर ताबड़ तोड़ कमाई करने वाली कश्मीरी पंडितों पर बनी बॉलीवुड फिल्म कश्मीरी फाइल्स को राम चरन की आरआरआर ने पछाड़ दिया और अब भी पहले पायदान पैर जमाए हुए है।


राम चरण की गिनती साउथ के उन सुपरस्टार्स में की जाती हैं, जिन्होंने बॉलीवुड फिल्म में भी काम किया है। हालांकि वह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो राम चरण अब एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ में जूनियर एनटीआर के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म से उनका लुक भी सामने आ चुका है।