newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rana Naidu: राणा नायडू सीरीज में हैं गालियां और अभद्र सीन्स की भरमार, जिसे आप परिवार के साथ नहीं देख सकते

Rana Naidu: अब राणा नायडू सीरीज को लेकर भी विवाद गहरा गया है और ऐसा बताया जा रहा है कि ये एक ऐसी सीरीज है जिसे आप ड्राइंग रूम में नहीं देख सकते बल्कि इसे देखने के लिए आपको एयरफ़ोन का सहारा लेना पड़ता है।

नई दिल्ली। हाल ही में राणा नायडू सीरीज बनी है। जिसे नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया गया है। यह एक एक्शन क्राइम ड्रामा सीरीज है। जिसे करण अंशुमान और सुपर्ण वर्मा ने बनाया है। ये 2013 में रे डोनोवन, नाम की सीरीज का अडॉप्टेशन है। इस सीरीज में वैंकटेश दग्गुबाती, राणा दग्गुबाती, सुरवीन चावला, अभिषेक बनर्जी और आशीष विद्यार्थी जैसे कलाकार ने काम किया है। हाल ही में “कॉलेज रोमांस” नाम की वेब-सीरीज विवादों में रही थी और अब राणा नायडू फिल्म भी विवादों में घिर गई है। हाल ही में न्यायधीश स्वर्ण कांता शर्मा ने उस सीरीज को बताया था कि “किसी भी देश में ऐसी सीरीज की पसंद बहुमत की पसंद नहीं हो सकती है।” अब राणा नायडू सीरीज को लेकर भी विवाद गहरा गया है और ऐसा बताया जा रहा है कि ये एक ऐसी सीरीज है जिसे आप ड्राइंग रूम में नहीं देख सकते बल्कि इसे देखने के लिए आपको एयरफ़ोन का सहारा लेना पड़ता है।

इस सीरीज के कारण राणा दग्गुबाती और वेंकटेश दग्गुबाती का नाम बहुत खराब हो रहा है। इस फिल्म में संस्कृति और भारतीय भाषा और पारम्परिक रिश्तों से पूरी तरह से खिलवाड़ किया गया है। नेटफ्लिक्स की ये सीरीज में आपको सेक्रेड गेम्स का दूसरा वर्जन देखने को मिलता है। इसमें आपको नंगी पीठ दिखाते हुए सेक्स करते हुए दिखाया गया है। इसके अलावा अगर आप इस सीरीज को देख रहे हैं तो कुछ दृश्य ऐसे भी हैं जो आप शायद ही देख पाएं।

इस सीरीज में वेंकटेश और राणा दग्गुबाती का किरदार दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है। इस सीरीज को देखने के बाद दर्शक भी काफी नाराज़ हैं और वो इस सीरीज को घटिया वेब सीरीज बता रहे हैं। उनका कहना है कि इस सीरीज में देखने के लिए कुछ ख़ास नहीं है। ये सीरीज सिर्फ सेक्रेड जैसी सीरीज का घटिया संकलन है। बहुत से दर्शक तो इस फिल्म को देख नहीं सके क्योंकि पूरी की पूरी सीरीज गालियों से भरी हुई है। दर्शकों को वेंकटेश और राणा दग्गुबाती जैसे कलाकारों से ऐसी उम्मीद बबिल्कुल भी नहीं थी।

सीरीज में सिर्फ गालियों की भरमार नहीं है बल्कि सेक्स सीन भी काफी हैं। इस सीरीज में आपको कोई फन और कोई एंटरटेनमेंट देखने को नहीं मिलता है। इसके अलावा समलैंगिकता को इस तरह से दिखाया है जिसे देखकर आप खुद परेशान हो जाएंगे और कोई भी सभ्य व्यक्ति इसे देख नहीं पाएगा।