नई दिल्ली। बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल में से एक रणबीर-आलिया के घर आखिरकार शादी की शहनाई बज गई है। आज रणबीर कपूर के घर ‘वास्तु’ में दोनों शादी के सात फेरे लेंगे। इस शादी से न केवल दो सबसे शक्तिशाली बॉलीवुड खानदान साथ जुड़ रहे हैं, बल्कि दो सबसे आकर्षक और निश्चित रूप से सबसे अमीर स्टार किड्स भी शादी के बंधन में बंध रहे हैं। आलिया भट्ट ने एक्टिंग की दुनिया में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं तो वहीं बॉलीवुड के प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखने वाले रणबीर कपूर ने भी अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए खासी वाहवाही बटोरी है। दोनों ही स्टार्स का करियर ऊंचाइयों को छू रहा है, लेकिन अब फैन्स के मन में एक सवाल है कि आखिर आलिया और रणबीर में किसकी कमाई ज्यादा है? तो आप भी जान लीजिए तो दोनों में से कौन ज्यादा अमीर है।
रणबीर कपूर की नेटवर्थ
बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक रणबीर कपूर की कुल नेटवर्थ 337 करोड़ रुपये है। बता दें कि रणबीर रॉकेट सिंह, राजनीती, रॉक स्तर, बर्फी और संजू जैसी हिट फिल्मों के एक प्रोजेक्ट के लिए लगभग 20 करोड़ रुपये और प्रॉफिट शेयर लेते हैं। वहीं ब्रांड एंडोर्समेंट से रणबीर कपूर पांच करोड़ रुपये की कमाई कर लेते हैं। रणबीर कपूर मुंबई के पाली हिल में एक महंगे अपार्टमेंट के मालिक हैं, जिसकी कीमत लगभग 16 करोड़ रुपये है। इसके अलावा अभिनेता मुंबई सिटी एफसी के सह-मालिक भी हैं, जिसकी कीमत 43 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, रणबीर ‘Oreo’, ‘Lay’s Asian Paints’, ‘Renault’ आदि जैसे ब्रांडों का समर्थन करते हैं। रणबीर कपूर को लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है। फिलहाल उनके पास बीएमडब्ल्यू, लेक्सस, मर्सेडीज बेंज जीएल क्लास, आओडी आर8 और रेंज रोवर है।
आलिया भट्ट की नेटवर्थ
‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से साल 2012 में बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाली एक्ट्रेस आलिया भट्ट की नेटवर्थ लगभग 158 करोड़ रुपये है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने वास्तव में आलिया को इंडस्ट्री की शीर्ष अभिनेत्रियों में से एक के रूप में स्थापित कर दिया है। आलिया एक फिल्म के लिए लगभग 5 से 8 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं और ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 1 से 2 करोड़ रुपये लेती हैं। आलिया के पास बांद्रा और जुहू में एक्ट्रेस के नाम पर दो घर भी हैं। एक्ट्रेस को भी लग्जरी गाड़ियों का शौक है। उनके पास रेंज रोवर इवोक, आओडी ए6 और क्यू5 और बीएमडब्ल्यू 7 शामिल हैं। आलिया अगर किसी इवेंट में शामिल होती हैं, तो उसके लिए वो 30 से 40 लाख रुपये तक चार्ज कर लेती हैं। ‘इटरनल सनशाइन प्रोडक्शन्स’ नाम से उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है।