
नई दिल्ली। बीते कई दिनों से बॉलीवुड के लिए वक्त बुरा चल रहा है। सोशल मीडिया पर लोग बॉलीवुड और इससे जुड़े कुछ एक लोगों के खिलाफ बायकॉट अभियान चला रहे हैं। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर चल रहे इस बायकॉट अभियान का असर हाल ही में रिलीज हुई कई फिल्मों पर देखने को मिला। इन फिल्मों की बात करें तो बीते महीने 11 अगस्त को आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’, अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन और तापसी पन्नू की फिल्म दोबारा रिलीज हुई थी। ये तीनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। यहां तक की एक्टर आमिर खान ने तो फिल्म लाल सिंह चड्ढा के लिए ली गई फीस को भी वापस करने का ऐलान कर दिया था।
वहीं, अब एक दिन पहले एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। रिलीज से पहले ही फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर भी लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा था। लोग इस फिल्म का भी बायकॉट कर रहे थे। तो चलिए आपको बताते हैं कैसा रहा फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन और क्या फिल्म बायकॉट के बीच अपना जलवा चला पाई या नहीं…
कौन-कौन से कलाकार हैं फिल्म में…
अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) निर्देशित ये फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) एक दिन पहले यानी 9 सितंबर को रिलीज हुई है। फिल्म को अयान मुखर्जी ने अपने करीब 8 साल दिए हैं और फिल्म के रिव्यूज और कलेक्शन रिपोर्ट्स के बाद ऐसा लग रहा है कि उनकी मेहनत काफी हद तक सफल हुई है। बड़ें बजट में बनी इस फिल्म में कई बड़े कलाकार भी हैं। इनकी बात करें तो इनमें रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के अलावा साउथ फिल्मों के एक्टर नागार्जुन (nagarjuna), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और मौनी रॉय (Mouni Roy) हैं।
कैसा रहा ब्रह्मास्त्र का ओपनिंग डे कलेक्शन
बीते काफी दिनों से फिल्म को सोशल मीडिया पर बायकॉट का सामना करना पड़ रहा था। माना जा रहा था कि बाकी हालिया रिलीज हुई फिल्मों की तरह ही इस फिल्म पर भी बायकॉट का असर देखने को मिलेगा। हालांकि जो पहले दिन की कमाई देखने को मिली है उससे तो यही लग रहा है कि फिल्म पर इसका असर काफी कम ही दिखा है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बता दें कि फिल्म ने पहले दिन करीब 35-36 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं, साउथ में भी फिल्म को लोगों का प्यार देखने को मिला है। फिल्म ने वहां 9-10 करोड़ का बिजनेस किया है। एक तरह से देखा जाए तो फिल्म ने नॉन हॉलीडे रिलीज पर जो कमाल का कलेक्शन किया है वो इतिहास रचने जैसा है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में भी इस फिल्म को लोगों का ऐसा ही प्यार मिलेगा या नहीं…