नई दिल्ली।रानी चटर्जी भोजपुरी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीतने का एक मौका नहीं छोड़ती हैं। आज एक्ट्रेस की गिनती टॉप एक्ट्रेसेस में होती है लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए एक्ट्रेस ने बहुत मेहनत की है और आज वो सिनेमा में 300 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस ने खुद की पहचान बनाने के लिए 8 से 10 साल मेहनत की है, इतना ही नहीं मनोज तिवारी के साथ काम करना भी एक्ट्रेस के काम नहीं आया है। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने अपने हालिया इंटरव्यू में क्या कुछ कहा है।
View this post on Instagram
इंटरव्यू में किया खुलासा
रानी चटर्जी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपने करियर के संघर्ष के बारे में बात करती दिख रही हैं। रानी चटर्जी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ससुरा बड़ा पैसे वाला से की थी, जिसमें लीड रोल में मनोज तिवारी थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ने ताबड़तोड़ कमाई की थी लेकिन इस फिल्म के बाद भी रानी को और फिल्म नहीं मिली थी। एक पॉडकास्ट में रानी ने खुलासा किया कि फिल्म ससुरा बड़ा पैसे वाला रिलीज हुई थी तो हिट के बाद सिर्फ मनोज तिवारी की फीस बड़ी थी मेरी उस फिल्म के बाद काम भी नहीं मिल रहा था। फिर मैंने दूसरी तरह की फिल्में करनी शुरू की और लोगों ने मुझे पहचाना और आज 8 से 10 साल की मेहनत के बाद ये मुकाम हासिल किया है।
View this post on Instagram
यूजर्स ने कही दिल की बात
रानी की बात सुनकर होस्ट भी हैरान हो जाता है। इस वीडियो पर फैंस भी कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- सच में आप कितनी अद्भुत इंसान हैं रानी जी, आपने बहुत मेहनत की है। एक अन्य ने लिखा- कोई भी कुछ बोले मैम लेकिन वास्तव में आप सर्वश्रेष्ठ अभिनेता हैं, आप पर गर्व है..।