नई दिल्ली। ट्रेन में सवार किसी यात्री के गिर जाने की तो घटना के बारे में तो अक्सर हम खबरों में सुनते और देखते रहते हैं मगर क्या आपने कभी सुना है कि कोच से गिरे यात्री को उठाने के लिए लोको पायलट ने ट्रेन को पीछे दौड़ा दिया हो। जी हां, महाराष्ट्र में ऐसी ही एक अनोखी घटना हुई है। तपोवन एक्सप्रेस में सवार एक यात्री चलती ट्रेन से गिर गया जिसकी मदद के लिए ट्रेन के ड्राइवन ने लगभग आधा किलोमीटर की दूरी रिवर्स में तय की और उस यात्री को उठाकर अस्पताल पहुंचवाया।
यह पूरा मामला महाराष्ट्र के मनमाड जंक्शन के पास का है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश का रहने वाला 30 वर्षीय एक युवक सरवर शेख तपोवन एक्सप्रेस ट्रेन से सफर कर रहा था। यह ट्रेन जब मनमाड जंक्शन से चली तो यात्री ट्रेन से गिर गया। इसके बाद ट्रेन में सवार किसी अन्य यात्री ने इमरजेंसी चेन खींच कर ट्रेन को रुकवा दिया। ट्रेन के गार्ड एसएस कदम को यात्रियों ने बताया कि तीसरे डब्बे में सवार एक यात्री पीछे गिर गया है जिस वजह से चेन पुलिंग की गई। गार्ड एसएस कदम ने लोको पायलट एमएस आलम से वॉकी टॉकी के जरिए संपर्क साधा और उनको पूरी बात बताई।
लोको पायलट ने कंट्रोलर से संपर्क करके उनको पूरी घटना की जानकारी दी और ट्रेन को पीछे ले जाने की अनुमति मांगी। इसके बाद लोको पायलट ने लगभग आधा किलोमीटर तक ट्रेन वापस दौड़ाई। उन्होंने ट्रेन से गिरे यात्री को उठाया और ट्रेन को मनमाड जंक्शन तक वापस ले गए। इस दौरान मनसाड जंक्शन से चलने वाली मालगाड़ी को कुछ देर के लिए रोका गया। स्टेशन पर एंबुलेंस की व्यवस्था पहले से कर ली गई थी। जैसे ही ट्रेन पहुंची तुरंत घायल यात्री को अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन वहां उसकी जान बचाई नहीं जा सकी।