नई दिल्ली। भोजपुरी एक्टर और गोरखपुर से सांसद रवि किशन एक्टर होने के साथ-साथ गोरखपुर से सांसद भी हैं। एक्टर आए दिन कोई न कोई रील सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते है। एक्टर की फिल्में सभी का दिल जीतने में कामयाब रहती है और यही वजह है कि एक्टर की फैन फॉलोविंग देश से लेकर विदेश तक में है। एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो अपनी नन्ही फैन के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं। एक्टर ने अपनी नन्हीं फैन से ढेर सारी बातें भी की है, तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।
View this post on Instagram
नन्हीं फैन के साथ शेयर की वीडियो
ये बात तो सभी जानते हैं कि रवि किशन सोशल मीडिया पर छोटी से छोटी वीडियो शेयर करते रहते हैं।अब उन्होंने एक वीडियो डाला है जिसमें वो अपनी नन्हीं फैन से बात करते दिख रहे हैं और उसके साथ फोटो भी क्लिक करा रहे हैं। वीडियो में वो पहले अपनी फैन के साथ फोटो क्लिक कराते हैं और प्यार लुटाने के लिए धन्यवाद कहते हैं। फैन भी एक्टर को इतनी अच्छी फिल्में बनाने और मनोरंजन करने के लिए दिल से धन्यवाद कहती हैं। प्यारी सी वीडियो को शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा-यूके में #laapataaladies के सबसे कम उम्र की फैन से मुलाकात हुई..मिलकर मजा आया।
View this post on Instagram
यूजर्स ने की तारीफ
एक्टर के जेस्चर को देखकर फैंस भी उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- क्या बात है सर..दिल खुश कर दिया। एक दूसरे यूजर ने लिखा- मल्टी टैलेंटेड एकमात्र रवि किशन। एक अन्य ने लिखा- कभी हमसे ऐसा नहीं मिले हैं आप..। काम की बात करें तो एक्टर की फिल्म लापता लेडीज रिलीज हो चुकी है और फिल्म को ऑस्कर में भी भेजा गया था लेकिन फिल्म अवॉर्ड नहीं जीत पाई थी। इसके अलावा उनकी वेब सीरीज मामला लीगल है भी फैंस को खूब पसंद आई थी।