newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Netflix’s ‘IC-814 The Kandahar Hijack’ Web Series Controversy : ‘आईसी-814 द कंधार हाईजैक’ वेब सीरीज में अब दिखेंगे आतंकियों के असली नाम और कोड

Netflix’s ‘IC-814 The Kandahar Hijack’ Web Series Controversy : केंद्र सरकार की फटकार के बाद नेटफ्लिक्स बदलाव के लिए तैयार हुआ। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल को तलब किया था। इसके बाद नेटफ्लिक्स की कंटेंट हेड ने आज केंद्र सरकार के समक्ष जवाब प्रस्तुत किया।

नई दिल्ली। ‘आईसी-814 द कंधार हाईजैक’ वेब सीरीज को लेकर मचे बवाल के बीच अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स इसके कंटेंट में बदलाव करने के लिए राजी हो गया है। केंद्र सरकार की फटकार के बाद नेटफ्लिक्स ने कहा कि सीरीज में अब प्लेन हाईजैकर्स के असली नाम दिखाए जाएंगे। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल को तलब किया था। इसके बाद नेटफ्लिक्स की कंटेंट हेड ने आज केंद्र सरकार के समक्ष जवाब प्रस्तुत किया। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में अपना जवाब पेश करने के बाद मोनिका शेरगिल ने एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की जिसमें उन्होंने नेटफ्लिक्स की ओर से कहा कि सीरीज के डिस्क्लेमर में अब प्लेन को हाईजैक करने वाले आतंकियों के असली नाम और कोड नाम दोनों को अपडेट किया जाएगा।

इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वेब सीरीज के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा और इसके प्रोड्यूसर्स भी मौजूद रहे। नेटफ्लिक्स पर 29 अगस्त को रिलीज हुई ‘आईसी-814-द कंधार हाईजैक’ को लेकर रिलीज के बाद से ही बवाल मचा हुआ है। दरअसल इस सीरीज में विमान अपहर्ताओं के नाम को बदल दिया गया है। उनको भोला और शंकर जैसे नामों से बुलाया जा रहा है। इसी बात को लेकर लोगों का गुस्सा भड़क गया। सोशल मीडिया पर लोग इस वेब सीरीज को बैन करने की मांग करने लगे।

बॉयकॉट नेटफ्लिक्स भी ट्रेंड करने लग गया। इतना ही नहीं इस वेब सीरीज के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा पर भी लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। सोशल मीडिया यूजर्स ने सिन्हा पर भी कई तरह के आरोप लगा दिए। बीजेपी ने भी इस मामले पर नेटफ्लिक्स समेत सीरीज निर्माता अनुभव सिन्हा को निशाने पर लिया था। आपको बता दें कि कंधार विमान हाईजैक की घटना साल 1999 की है जब पाकिस्तानी आतंकवादियों ने नेपाल की राजधानी काठमांडू से नई दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के विमान को हाईजैक कर लिया गया था।