newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

नेशनल अवॉर्ड विनर बंगाली फिल्मकार बुद्धदेव दासगुप्ता का हुआ निधन

बंगाली फिल्मों के जाने-माने निर्देशक बुद्धदेव दासगुप्ता का कोलकाता में निधन (Buddhadev Dasgupta Passed Away) हो गया है। वो काफी समय से उम्र से संबंधित समस्याओं से पीड़ित थे।

कोलकाता। बंगाली फिल्मों के जाने-माने निर्देशक बुद्धदेव दासगुप्ता का कोलकाता में निधन (Buddhadev Dasgupta Passed Away) हो गया है। वो काफी समय से उम्र से संबंधित समस्याओं से पीड़ित थे। जिसकी वजह से उनका 77 साल की उम्र में निधन हो गया। आपको बता दें कि गौतम घोष और अपर्णा सेन के साथ बुद्धदेव दासगुप्ता 1980 और 1990 के दशक में बंगाल में पैरलेल सिनेमा लेकर आए थे।

buddhadev das gupta2

आपको बता दें कि बुद्धदेव दासगुप्ता की 5 फिल्मों को बेस्ट फीचर फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। इतना ही नहीं उनकी 2 फिल्मों के लिए उन्हें बेस्ट डायरेक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

फिल्मकार के अलावा बुद्धदेव एक कवि भी हैं। उनकी कविताएं देश और विदेश में भी पॉपुलर थीं। बुद्धदेव की कई कविताएं पब्लिश हुई हैं जिसमें कोफिन किम्बा सूटकेस, हिमजोग, श्रेष्ठ कबिता और भोमबोलर आश्चर्य कहनी शामिल हैं।