Connect with us

मनोरंजन

Brahmastra: समीक्षकों ने ब्रह्मास्त्र को बताया इतना बेकार कि PVR और INOX को भी हो गया नुकसान

Brahmastra: समीक्षकों ने ब्रह्मास्त्र को बताया इतना बेकार कि PVR और INOX को भी हो गया नुकसान फिल्म को काफी ज्यादा नेगेटिव रिव्यू मिले हैं। जिसके कारण पीवीआर (PVR) और आइनॉक्स (Inox) जैसी कम्पनी को नुकसान भी हुआ है। यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।

Published

नई दिल्ली। ब्रह्मास्त्र (Brhmastra) फिल्म रिलीज़ होने से पहले भी खबरों में थी और रिलीज़ के बाद भी ये फिल्म खबरों में बनी हुई है। पहले इस फिल्म का बॉयकॉट (#boycottbrahmastra) चल रहा था अब इस फिल्म के बारे में लोगों की क्या राय है, वो सामने आ रही है। फिल्म को बहुत बड़े प्रमोशन के साथ बनाया गया है और फिल्म को काफी ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया है। अगर इस फिल्म के स्क्रीन काउंट की बात करें तो इसे 5019 स्क्रीन के साथ भारत में और लगभग 3800 स्क्रीन के साथ विदेशों में रिलीज़ किया गया है। फिल्म कुल 8900 स्क्रीन के साथ रिलीज़ की गई है। लेकिन फिल्म को काफी ज्यादा नेगेटिव रिव्यू मिले हैं। जिसके कारण पीवीआर (PVR) और आइनॉक्स (Inox) जैसी कम्पनी को नुकसान भी हुआ है। यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।

आपको बता दें ऐसी खबरें आ रही हैं कि पीवीआर सिनेमा और आइनॉक्स के शेयर प्राइस (Share Price) में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। जब से फिल्म के रिव्यू (Brahmastra Movie Review) आए हैं तब से पीवीआर के शेयर प्राइज़ 1800 से गिरकर 494 रुपये पर आ गए हैं। शेयर में इस तरह की गिरावट, फिल्म के नेगेटिव रिव्यू आने के बाद देखने को मिली है। क्योंकि ब्रह्मास्त्र इस साल की सबसे बड़े बजट की फिल्म थी जिसे अधिक तैयारियों के साथ रिलीज़ किया गया था। लेकिन फिल्म रिलीज़ के बाद ही फिल्म को अधिक नेगेटिव रिव्यू मिले हैं। जिसके बाद इसके शेयर में भी गिरावट देखी गई है। ऐसा में बताया जा रहा है कि इससे निवेशकों का लगभग 800 करोड़ का नुकसान हो गया है। ऐसा में बताया जा रहा है कि इससे निवेशकों का लगभग 800 करोड़ का नुकसान हो गया है। हालांकि ऐसे भी मानना है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि पिछले कई महीनों से कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं कर पाई हैं। ऐसे में इस फिल्म के नेगेटिव रिव्यू ने निवेशकों को नुकसान पहुंचाया है।


आपको बता दें इस फिल्म के नेगेटिव रिव्यू के कारण आने वाले समय में इस फिल्म के कलेक्शन में भी गिरावट देखी जा सकती है। इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस से जो सम्भवनायें थी, ऐसे में उन संभावनाओं को भी तगड़ा झटका लग सकता है। फिल्म को जिस प्रकार से रिलीज़ किया गया है और जिस हिसाब से फिल्म के रिव्यू आए हैं और उसके बाद शेयर प्राइस का तुरंत गिर जाना ये बताता है कि इससे आने वाले समय में फिल्म के बॉक्स ऑफिस को भी, नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में तरन आदर्श ने भी फिल्म को देखकर निराशा दर्ज़ करी है और उनका भी कहना है कि वीकेंड में ये फिल्म भले ही अच्छी कमाई कर ले, लेकिन उसके बाद इसकी संभावनाएं कम हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement