newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ranveer Singh Video: रॉकी और रानी ने रैंप पर मचाया ग़दर, वॉक के बीच में भागकर रणवीर ने किया ये काम, वीडियो वायरल

Ranveer Singh Video: ‘रॉकी और रानी’ ने मनीष के इवेंट में अपने शाही रैंप वॉक से महफ़िल लूट ली। अब इस रैंप शो से कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें एक वीडियो जिसने सबसे ज्यादा ध्यान अपनी तरफ खींचा है, वो है रैंप वॉक करते हुए रणवीर सिंह का वीडियो।

नई दिल्ली। 20 जुलाई को मुंबई में मशहूर सेलेब्रिटी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने एक भव्य ब्राइडल कॉउचर शो किया। इस शो में इंडस्ट्री के कई सितारों ने शिरकत की, लेकिन शो में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने अपनी मौजूदगी से सारी लाइमलाइट लूट ली। आपको बता दें कि ये एक स्टार-स्टडेड इवेंट था, जिसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट शोस्टॉपर थे। ‘रॉकी और रानी’ ने मनीष के इवेंट में अपने शाही रैंप वॉक से महफ़िल लूट ली। अब इस रैंप शो से कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें एक वीडियो जिसने सबसे ज्यादा ध्यान अपनी तरफ खींचा है, वो है रैंप वॉक करते हुए रणवीर सिंह का वीडियो। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर इस वीडियो में ऐसा क्या है…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

Ranveer Singh ने मनीष के इस फैशन शो में सफ़ेद रंग की शेरवानी और चमकदार फ्लोरल प्रिंटेड जैकेट में रॉयल एंट्री ली। एक्टर इस आउटफिट में कमाल के लग रहे थे। रैंप पर चलते हुए रणवीर रुक गए और दौड़कर अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के पास गए और उन्हें गाल पर किस किया। इसके बाद एक्टर ने पत्नी दीपिका के बगल में बैठी अपनी मां के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। करण जौहर भी मनीष की इस फैशन गाला का लुत्फ़ उठाते नजर आए। फैंस को रणवीर सिंह का ये वीडियो बेहद पसंद आ रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

वहीं दूसरी ओर इस वीडियो में पेस्टल कलर का हैवी एम्ब्रॉइडरी लहंगा – चोली और डायमंड ज्वेलरी पहने ‘रॉकी की रानी’ यानि कि आलिया भट्ट ने रजवारी अंदाज से समां बांध दिया। आलिया इस आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आपको बता दें कि आलिया और रणवीर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन करण जौहर ने किया है। फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन ने बनाया है। फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी अहम भूमिकाओं में हैं।