newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

संजय पांडे ने की आम्रपाली दुबे की तारीफ, जवाब में एक्ट्रेस ने बताई डर की वजह

Sanjay Pandey praised Amrapali Dubey: एक्टर की तारीफ का जवाब आम्रपाली ने भी दिया है। उन्होंने कमेंट कर लिखा- भैया…आप सामने रहते हैं तो मैं भी डर डर के अपनी सारी लाइन्स अच्छे से याद करती हूं..। बता दें कि संजय  पांडे और आम्रपाली ने एक साथ बहुत सारी फिल्मों में काम किया है

नई दिल्ली।आम्रपाली दुबे भोजपुरी सिनेमा की तेज-तर्रार एक्ट्रेस हैं। एक्टिंग में आम्रपाली को मात दे पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। एक्ट्रेस की एक्टिंग की तारीफ हर कोई करता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपनी एक्टिंग स्किल्स से ही आम्रपाली ने एक सीनियर एक्टर को चौंका दिया था और वो सीनियर एक्टर आम्रपाली के फैन हैं। जी हां हम संजय पांडे की बात कर रहे हैं,जिन्होंने आम्रपाली को लेकर बड़ी बात कह दी हैं और आम्रपाली ने खुद दिल से उनका धन्यवाद किया है। तो चलिए जानते हैं कि संजय पांडे ने क्या कहा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanjay Pandey (@sanjaypandeyofficial)


संजय पांडे की आम्रपाली की तारीफ

आम्रपाली ने संजय पांडे का एक वीडियो शेयर किया है,जिसमें वो आम्रपाली की तारीफ करते दिख रहे हैं। एक्टर कहते हैं- आम्रपाली को मैं एक एक्टर के तौर पर नहीं जानता था और मैं वो एक्टर हू..जो तब तक एक्टर को परफॉर्म करते हुए नहीं देख लेता, तब तक यकीन नहीं करता। मैं नाम सुन कर विश्वास नहीं करता हूं..और वो पहली लाइन थी आम्रपाली की, जो उन्होंने बड़े धमाकेदार तरीके से कही थी..जिसके बाद मुझे लगा कि ये एक्टर है और मुझे इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए।  एक्टर मे आगे कहा कि पहले ही सीन में एक्ट्रेस ने दिल जीत लिया था। अब वो मेरी फेवरेट हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yashi Films (@yashifilms.official)


संजय पांडे से डरती हैं आम्रपाली दुबे

एक्टर की तारीफ का जवाब आम्रपाली ने भी दिया है। उन्होंने कमेंट कर लिखा- भैया…आप सामने रहते हैं तो मैं भी डर डर के अपनी सारी लाइन्स अच्छे से याद करती हूं..। बता दें कि संजय  पांडे और आम्रपाली ने एक साथ बहुत सारी फिल्मों में काम किया है। दोनों को निरहुआ हिंदुस्तानी,पटना से पाकिस्तान,लल्लू की लैला, सिपाही और बम बम बोल रहा है काशी जैसी फिल्मों में देखा गया है। दोनों ही भोजपुरी के उम्दा एक्टर हैं।