newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Satish Kaushik: यूपी में बॉलीवुड फिल्मों का उज्ज्वल भविष्य देखते थे सतीश कौशिक, निधन से सीएम योगी दुखी

सतीश कौशिक ने यूपी के ग्रेटर नोएडा में बन रही यूपी फिल्म सिटी और यहां कलाकारों को ट्रेनिंग दिए जाने के सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रोजेक्ट को हरसंभव मदद देने की बात कई बार कही थी। वो लखनऊ आकर सीएम योगी से मिले भी थे। बीते दिनों लखनऊ में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भी सतीश कौशिक ने शिरकत की थी।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के नामचीन एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक का बुधवार रात निधन हो गया। गुरुग्राम में चलती कार में 67 साल के सतीश कौशिक को हार्ट अटैक आया था। सतीश कौशिक ने तमाम फिल्मों में काम किया। फिल्म डायरेक्ट की। प्रोड्यूसर भी बने। बतौर कॉमेडियन उनके एक्टिंग की जमकर तारीफ भी हुई। सतीश कौशिक यूपी में बॉलीविड फिल्मों की सफलता भी देख रहे थे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी वो कई बार इस बारे में मुलाकात कर चुके थे। हालांकि, निधन से यूपी को फिल्म हब बनाने का उनका सपना अब अधूरा ही रह गया है।

Satish Kaushik Death

सतीश कौशिक ने यूपी के ग्रेटर नोएडा में बन रही यूपी फिल्म सिटी और यहां कलाकारों को ट्रेनिंग दिए जाने के सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रोजेक्ट को हरसंभव मदद देने की बात कई बार कही थी। वो लखनऊ आकर सीएम योगी से मिले भी थे। बीते दिनों लखनऊ में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भी सतीश कौशिक ने शिरकत की थी। उन्होंने तब उम्मीद जताई थी कि यूपी फिल्म सिटी जल्दी बनकर तैयार होगी और यहां बॉलीवुड के डायरेक्टर अपनी फिल्मों की शूटिंग करने आएंगे। उन्होंने इस कदम के लिए सीएम योगी की कोशिश की भरपूर सराहना भी की थी।

एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक के असामायिक निधन से सीएम योगी आदित्यनाथ भी स्तब्ध हैं। उन्होंने ट्वीट कर सतीश कौशिक के निधन पर दुख जताया है। योगी ने लिखा कि सतीश कौशिक का निधन फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। ये सही बात है कि सतीश कौशिक के जाने से बॉलीवुड को एक बेहतरीन एक्टर को किसी फिल्म में लेने का अब मौका नहीं मिलेगा। फिल्मों में कॉमेडियन के रोल तो तमाम एक्टर ने किए हैं, लेकिन सतीश कौशिक ने अपने अलग ही अंदाज की कॉमेडी से लोगों का जो दिल मोह लिया था, वो किसी और एक्टर के लिए हासिल करना काफी मुश्किल है।