newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Satyaprem Ki Katha Song Out: रिलीज हुआ कार्तिक-कियारा की फिल्म का नया गाना पसूरी, यूजर्स ने कहा- लगा दी अच्छे गाने की वाट!

Satyaprem Ki Katha Song Out: फैंस को भी फिल्म का गाना बेहद पसंद आ रहा है,हालांकि कुछ लोग इससे नाखुश भी नजर आए। कुछ यूजर्स का कहना है अब बॉलीवुड वाले इस गाने को भी अपना ऑरिजन सॉन्ग बता देंगे।

नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्य प्रेम की कथा का दूसरा और कॉन्ट्रोवर्सियल गाना पसूरी रिलीज हो गया है। गाने में कार्तिक और कियारा की जबरदस्त, रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आ रही हैं। इससे पहले बीते रविवार को फिल्म के गाने का छोटा सा टीजर रिलीज किया गया था, जिसके बाद आज पूरा गाना रिलीज कर दिया गया है। पाकिस्तानी गाने पसूरी को फिल्म के मेकर्स ने रीमेक किया है जिसे अरिजीत सिंह और तुलसी कुमार ने गाया है। हालांकि देखना होगा कि फैंस गाने को पसंद कर भी पाते हैं या नहीं।

SATYAPREAM KI KATHA

क्या है गाने में खास

गाने का म्यूजिक लगभग पहले पाकिस्तानी पसूरी जैसा है लेकिन लिरिक्स में काफी अतंर देखने को मिल रहा है। गाने को अरिजीत सिंह और तुलसी कुमार ने गाया है। गाने को ऑरिजन सॉन्ग जैसा टच देने की कोशिश की है। पासूरी गाने को ओरिजिनल संगीत रोचक कोहली ने दिया है, जबकि गाया अली सेठी और शे गिल ने गाया है  जोकि पाकिस्तानी सिंगर्स हैं। इस गाने को कुक स्टूडियो के जरिए सफलता मिली थी, हालांकि भारत में कुक स्टूडियो बैन हो जाने के लिए बाद पाकिस्तानी सॉन्ग कम ही सुनने को मिलते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)


यूजर्स ने गाने को बताया कॉपी

फैंस को भी फिल्म का गाना बेहद पसंद आ रहा है,हालांकि कुछ लोग इससे नाखुश भी नजर आए। कुछ यूजर्स का कहना है अब बॉलीवुड वाले इस गाने को भी अपना ऑरिजन सॉन्ग बता देंगे। एक यूजर ने लिखा- अच्छे गानों की वाट लगाना कोई बॉलीवुड से सीखे। वहीं एक अन्य ने लिखा कि एक पारिवारिक फिल्म में ऐसा गाने की जरूरत ही क्या है, बॉलीवुड वाले सुधरने वाले नहीं है।


वहीं कुछ फैंस गाने को कॉपी बता रहे हैं और बॉलीवुड को कॉपीवुड कह रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- फिल्म की कहानी चुरानी हो या गाना, बॉलीवुड वाले किसी भी मामले में पीछे नहीं रहने वाले हैं।