newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

The Indrani Mukerjea Story On Netflix In Hindi: इन कारणों से रुकी The Indrani Mukerjea Story की स्क्रीनिंग, बॉम्बे हाईकोर्ट ने Netflix को लगाई फटकार

The Indrani Mukerjea Story On Netflix In Hindi: बॉम्बे हाई कोर्ट ने OTT प्लेटफार्म Netflix को जोरदार फटकार लगाते हुए ‘द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी’ की रिलीज पर भी रोक लगा दी है। साथ ही हाईकोर्ट ने Netflix को CBI के अधिकारीयों और वकीलों के लिए इस सीरीज की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित करने का भी निर्देश दिया है। आखिर हाईकोर्ट ने क्यों इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज पर रोक लगाई है? चलिए बताते हैं विस्तार से…

नई दिल्ली। शीना बोरा मर्डर केस पर बनी Netflix की कंट्रोवर्सियल डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘The Indrani Mukerjea Story: Buried Truth’ आज से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करने वाली थी लेकिन अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने OTT प्लेटफार्म Netflix को जोरदार फटकार लगाते हुए ‘द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी’ की रिलीज पर भी रोक लगा दी है। साथ ही हाईकोर्ट ने Netflix को CBI के अधिकारीयों और वकीलों के लिए इस सीरीज की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित करने का भी निर्देश दिया है। आखिर हाईकोर्ट ने क्यों इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज पर रोक लगाई है? चलिए बताते हैं विस्तार से…

CBI ने दायर की थी याचिका

दरअसल, साल 2012 के शीना बोरा मर्डर केस पर बनी नेटफ़्लिक्स की इस विवादित डॉक्यूमेट्री “द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी” की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने के लिए सीबीआई ने बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। CBI ने अपनी याचिका में इस डॉक्युमेंट्री पर आपत्ति ज़ाहिर करते हुए दावा किया था कि ये मामला फ़िलहाल कोर्ट में विचाराधीन है और ऐसे में ये डाक्यूमेंट्री इस मर्डर केस के गवाहों को प्रभावित कर सकती है। न्यायमूर्ति रेवती मोहिते-डेरे और न्यायमूर्ति मंजूष देशपांडे की बेंच के समक्ष इस याचिका पर सुनवाई हुई जिसके बाद फ़िलहाल कोर्ट ने Netflix को फटकार लगाते हुए इस सीरिज़ की स्ट्रीमिंग पर रोक लगा दी है।


बता दें कि OTT प्लेटफार्म द्वारा जारी किये गए टीजर में इस मर्डर केस से जुड़े कुछ लोगों को भी दिखाया गया है। सुनवाई के बाद कोर्ट ने Netflix को कड़ी फटकार लगाते हुए डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर भी रोक लगा दी है। साथ ही कोर्ट ये जानना चाहती है कि इस सीरीज में किसी ऐसे गवाह के बारे में तो नहीं बताया गया है जिसकी गवाही बाकी है। बता दें कि इस पूरे मामले पर अब अगले गुरुवार को फिर से सुनवाई होगी। इसका मतलब ये है कि ‘The Indrani Mukerjea Story: Buried Truth’ फ़िलहाल इस महीने तो रिलीज नहीं होगी।

इंद्राणी मुखर्जी की कहानी का सच आएगा सामने!

आपको बता दें कि Netflix India ने ‘द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बुरीड ट्रुथ’ की रिलीज की तारीख की घोषणा करते हुए अपने इंस्टा कैप्शन में लिखा था, “एक सनसनीखेज स्कैंडल जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया, जिसका सेंटर एक परिवार का गहरा राज था। ‘The Indrani Mukerjea Story: Buried Truth’, 23 फरवरी को सिर्फ Netflix पर आ रही है!” इस डॉक्यूमेंट्री में शीना बोरा की ‘सनसनीखेज’ हत्या और उसके बाद 2015 में शीना की कथित मां इंद्राणी मुखर्जी की गिरफ्तारी को दिखाया गया था, जिसकी शादी भारत के मीडिया टाइकून पीटर मुखर्जी से हुई थी।

Netflix की डॉक्यूमेंट्री सीरीज इंद्राणी मुखर्जी की साल 2023 में आई किताब अनब्रोकन: द अनटोल्ड स्टोरी के कुछ महीनों बाद ही रिलीज होने जा रही थी। बता दें कि इंद्राणी ने अपनी इस कीताब में देश की नामी-गिरामी मीडिया हस्ती से हत्या की आरोपी बनने तक अपने पूरे जीवन के साथ-साथ जेल में बिताए अपने उन छह सालों की कहानी बयां की है। बता दें कि फ़िलहाल इंद्राणी मुखर्जी जमानत पर जेल से बाहर है।