newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अरमान की दीवानगी देख दुनियादारी भूली अभीरा, झमाझम बारिश में किया goosebumps देने वाला रोमांस

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, YRKKH 16 June Spoiler: अरमान को माधव ने तो घर से निकाल दिया है लेकिन अरमान ने भी ठान ली है कि वो अभीरा का भरोसा दोबारा जीत कर ही रहेगा। अरमान अभीरा से कह देता है कि वो तब तक उसके घर के बाहर से नहीं हिलेगा जब तक कि अभीरा उसे माफ़ न कर दे। अरमान ये भी कहेगा कि वो नहीं पिघलेगा, अभीरा के दिल को ही पिघलना पड़ेगा।

नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में इन दिनों मौसम ज़रा आशिकाना है। अब आज के एपिसोड में तो अरमान ने अभीरा के सामने अपना दिल खोल कर रख दिया। घुटनों पर बैठ कर जहां बड़े ही रोमांटिक अंदाज में अपना इजहार-ए-इश्क़ किया तो I Love You बोलकर गले से लगा लिया। लेकिन अभीरा को माधव की सीख याद आ गयी और उसने अरमान से कह दिया कि वो अरमान से बहुत प्यार करती है लेकिन उसपर भरोसा नहीं कर सकती है, न ही उसे माफ़ कर सकती है। इसके बाद माधव अरमान को घर से बाहर निकाल देता है। अब अरमान ने भी ठान ली है कि वो अभीरा का दिल जीत कर ही रहेगा। ऐसे में सीरियल के अपकमिंग ट्रैक में कुछ बड़े ही रोमांटिक मोड़ आने वाले हैं। तो चलिए बताते हैं इनके बारे में विस्तार से…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @yerishtakiyakehlatahai__

आशिक बना अरमान:

अरमान को माधव ने तो घर से निकाल दिया है लेकिन अरमान ने भी ठान ली है कि वो अभीरा का भरोसा दोबारा जीत कर ही रहेगा। अरमान अभीरा से कह देता है कि वो तब तक उसके घर के बाहर से नहीं हिलेगा जब तक कि अभीरा उसे माफ़ न कर दे। अरमान ये भी कहेगा कि वो नहीं पिघलेगा, अभीरा के दिल को ही पिघलना पड़ेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @yerishtakiyakehlatahai__

माधव बना दीवार:

अरमान अभीरा के घर के बाहर खड़ा है। इतने में बारिश आ जाती है। अभीरा अरमान के लिए परेशान हो जाती है कि कहीं वो बीमार न पड़ जाए और घर के दरवाजे खोलने के लिए जाती है। लेकिन माधव उसे बीच में ही रोक देगा और कहेगा कि अरमान कोई कागज का तो नहीं है जो गल जाएगा और सख्ती से मना कर देगा कि अरमान घर के अंदर नहीं आ सकता है।

अरमान-अभीरा का सिजलिंग रोमांस:

अब परेशान अभीरा अरमान के लिए खिड़की पर खाना और छाता लेकर जाएगी लेकिन यहां अरमान उसका हाथ पकड़ लेगा। इसके बाद अभीरा फिर से इमोशन में बह जाएगी और इनदोनों की तगड़ी रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। इसके बाद अभीरा जैसे-तैसे खुद को संभालेगी। बारिश को तेज होता देख वो बाहर अरमान को देखने जाएगी और यहां अरमान उसे अपनी बाहों में भर लेगा।


”ये रिश्ता…” के अपकमिंग ट्रैक में आपको झमाझम बारिश के बीच अरमान और अभीरा का सिजलिंग रोमांस देखने को मिलने वाला है। इस ट्रैक के कुछ क्लिप्स भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इसमें #Abhimaan की रोमांटिक केमिस्ट्री नेटिजंस को खूब पसंद आ रही है।