newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kondal OTT Release Date: शबीर कल्लारक्कल और एंटनी वर्गीस की एक्शन क्राइम मिस्ट्री ड्रामा फिल्म ‘कोंडल’ जल्द ओटीटी पर होगी रिलीज, जानिए प्लेटफार्म और तारीख..

Kondal OTT Release Date: हालांकि, फिल्म ‘कोंडल’ को बॉक्स ऑफिस पर ‘ARM’ और ‘किष्किंधा कांडम’ जैसी बड़ी फिल्मों से कड़ी टक्कर मिली, जिसके कारण यह फिल्म टिकट खिड़कियों पर ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाई। अब यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी किस्मत आजमाने जा रही है।

नई दिल्ली। मलयालम सिनेमा की चर्चित एक्शन क्राइम मिस्ट्री ड्रामा फिल्म ‘कोंडल’ अब सिनेमाघरों के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म का निर्देशन प्रसिद्ध फिल्म निर्माता अजित ममपल्ली ने किया है। फिल्म को 13 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, जहां इसे दर्शकों और आलोचकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। फिल्म को भारत में कुल 16 लाख रुपये की कमाई हुई, जबकि केरल में इसका संग्रह 1.05 करोड़ रुपये तक पहुंचा। हालांकि, फिल्म ‘कोंडल’ को बॉक्स ऑफिस पर ‘ARM’ और ‘किष्किंधा कांडम’ जैसी बड़ी फिल्मों से कड़ी टक्कर मिली, जिसके कारण यह फिल्म टिकट खिड़कियों पर ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाई। अब यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी किस्मत आजमाने जा रही है।

कोंडल की कहानी

‘कोंडल’ की कहानी मैनुअल नामक एक युवक के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने गृहनगर से परेशानियों के चलते निकल जाता है। उसे मुनंबम हार्बर में सेंट एंथोनी की नाव पर काम करने का अवसर मिलता है। लेकिन इस नौकरी के बाद उसके जीवन में बड़े बदलाव आते हैं। इस फिल्म में शबीर कल्लारक्कल और एंटनी वर्गीस के साथ गौतमी नायर, जया कुरुप, प्रमोद वेलियानाड, नंदू माधव और मणिकंद राजन प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म को अजित ममपल्ली के साथ रॉयलिन रॉबर्ट और सतीश थोनाक्कल ने लिखा है।


ओटीटी पर डिजिटल डेब्यू

‘कोंडल’ अब नेटफ्लिक्स पर 13 अक्टूबर, 2024 को अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। सिनेमाघरों में रिलीज होने के ठीक एक महीने बाद यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। दर्शक इस फिल्म को अब घर बैठे अपने मोबाइल, लैपटॉप या टीवी पर देख सकते हैं। ‘कोंडल’ उन दर्शकों के लिए एक बेहतरीन अनुभव होगी, जो रहस्य, क्राइम और ड्रामा से भरपूर फिल्में पसंद करते हैं।