
नई दिल्ली। बॉलीवुड में जब भी वेडिंग का सीजन आता है उसके बाद तमाम खबरें उसी से जुड़ी बनती हुई दिखाई देती हैं। किसी भी सेलेब्रिटी की शादी होती है तो वो एक जश्न का माहौल बन जाता है और तमाम तरह की खबर उन सेलेब्स के इर्द-गिर्द घूमती रहती है। हाल ही में 7 फरवरी को बॉलीवुड के शेरशाह कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी का जश्न मनाया गया। तमाम स्टार्स और बॉलीवुड हस्तियां इस शादी में मौजूद रहे और अभी भी इनकी शादी का जश्न खत्म नहीं हुआ बल्कि बदस्तूर जारी है। शादी सम्पन्न होने के बाद सिद्धार्थ और कियारा दोनों ही जैसलमेर के एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए वहीं सिद्धार्थ और कियारा का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जहां सिद्धार्थ ढ़ोल की धुन पर नाचते दिख रहे हैं।
Newly-wed couple Kiara Advani-Sidharth Malhotra arrive in Delhi, a day after they tied the knot at Jaisalmer in Rajasthan. pic.twitter.com/sg85h9ZLmB
— ANI (@ANI) February 8, 2023
सिद्धार्थ और कियारा को कल जैसलमेर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया और जहां से दोनों ही कपल की पहली फोटो दर्शकों के सामने आईं। दोनों की शादीशुदा जोड़ी पहली बार दर्शकों को देखने को मिली। जहां पर सिद्धार्थ और कियारा ने ब्लैक रंग के कपड़े पहन रखे थे और सिद्धार्थ अपनी होने वाली दुल्हन का पूरी तरह से ख्याल रख रहे थे।
Newlyweds Kiara And Sidharth Interacted With Media And Distributed Sweets Upon Arrival In New Delhi.#TNShorts #KiaraAdvani #SidharthMalhotra pic.twitter.com/bOUbY60KbX
— TIMES NOW (@TimesNow) February 9, 2023
इसके बाद सिद्धार्थ और कियारा प्राइवेट जेट से दिल्ली के लिए रवाना हुए और दोनों ही कलाकरों को दिल्ली के एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां दोनों ही कलाकार लाल रंग के जोड़े में दिखें। सिद्धार्थ ने लाल रंग का जहां कुर्ता पहन रखा था वहीं कियारा भी लाल रंग के सूट में खूबसूरत लग रही थीं। एयरपोर्ट पर सिद्धार्थ और कियारा ने मीडिया वालों को मिठाइयां बांटी और मीडिया के साथ फोटो भी खिंचवाया।
View this post on Instagram
इसके बाद सिद्धार्थ और कियारा अपने दिल्ली में स्थित घर के लिए रवाना हुए जहां ढ़ोल की धुन के साथ उनका स्वागत किया गया और दोनों ही कपल ढ़ोल की धुन पर झूमते और नाचते दिखाई दिए। आपको बता दें सिद्धार्थ और कियारा आज दिल्ली में एक रिसेप्शन में भी शामिल हो सकते हैं जहां उनके रिश्तेदारों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके अलावा 12 फरवरी को दोनों ही मुंबई में फिल्मीं सितारों और मीडिया के साथ रिसेप्शन में शामिल होने वाले हैं।