Connect with us

मनोरंजन

Sidharth Malhotra And Kiara Advani: कुछ यूं नाचे ढ़ोल की धुन पर सिद्धार्थ और कियारा, शादीशुदा कपल ने किया गृहप्रवेश

Sidharth Malhotra And Kiara Advani: शादी सम्पन्न होने के बाद सिद्धार्थ और कियारा दोनों ही जैसलमेर के एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए वहीं सिद्धार्थ और कियारा का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जहां सिद्धार्थ ढ़ोल की धुन पर नाचते दिख रहे हैं।

Published

नई दिल्ली। बॉलीवुड में जब भी वेडिंग का सीजन आता है उसके बाद तमाम खबरें उसी से जुड़ी बनती हुई दिखाई देती हैं। किसी भी सेलेब्रिटी की शादी होती है तो वो एक जश्न का माहौल बन जाता है और तमाम तरह की खबर उन सेलेब्स के इर्द-गिर्द घूमती रहती है। हाल ही में 7 फरवरी को बॉलीवुड के शेरशाह कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी का जश्न मनाया गया। तमाम स्टार्स और बॉलीवुड हस्तियां इस शादी में मौजूद रहे और अभी भी इनकी शादी का जश्न खत्म नहीं हुआ बल्कि बदस्तूर जारी है। शादी सम्पन्न होने के बाद सिद्धार्थ और कियारा दोनों ही जैसलमेर के एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए वहीं सिद्धार्थ और कियारा का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जहां सिद्धार्थ ढ़ोल की धुन पर नाचते दिख रहे हैं।

सिद्धार्थ और कियारा को कल जैसलमेर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया और जहां से दोनों ही कपल की पहली फोटो दर्शकों के सामने आईं। दोनों की शादीशुदा जोड़ी पहली बार दर्शकों को देखने को मिली। जहां पर सिद्धार्थ और कियारा ने ब्लैक रंग के कपड़े पहन रखे थे और सिद्धार्थ अपनी होने वाली दुल्हन का पूरी तरह से ख्याल रख रहे थे।

इसके बाद सिद्धार्थ और कियारा प्राइवेट जेट से दिल्ली के लिए रवाना हुए और दोनों ही कलाकरों को दिल्ली के एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां दोनों ही कलाकार लाल रंग के जोड़े में दिखें। सिद्धार्थ ने लाल रंग का जहां कुर्ता पहन रखा था वहीं कियारा भी लाल रंग के सूट में खूबसूरत लग रही थीं। एयरपोर्ट पर सिद्धार्थ और कियारा ने मीडिया वालों को मिठाइयां बांटी और मीडिया के साथ फोटो भी खिंचवाया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

इसके बाद सिद्धार्थ और कियारा अपने दिल्ली में स्थित घर के लिए रवाना हुए जहां ढ़ोल की धुन के साथ उनका स्वागत किया गया और दोनों ही कपल ढ़ोल की धुन पर झूमते और नाचते दिखाई दिए। आपको बता दें सिद्धार्थ और कियारा आज दिल्ली में एक रिसेप्शन में भी शामिल हो सकते हैं जहां उनके रिश्तेदारों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके अलावा 12 फरवरी को दोनों ही मुंबई में फिल्मीं सितारों और मीडिया के साथ रिसेप्शन में शामिल होने वाले हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement