newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Justice For Sidhu Moose Wala: सिद्धू मूसेवाला के लिए न्याय की गुहार लगा रहा परिवार,सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ Sidhu Moose Wala

Justice For Sidhu Moose Wala: सिद्धू के परिवार वालों ने सिद्धू को न्याय दिलाने के लिए मनसा अभियान चलाया है साथ ही जो लोग अभियान में शामिल नहीं हो सकते हैं कि उनके लिए एक अपील भी जारी की है। बता दें कि मनसा अभियान में सिद्धू को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च भी निकाला गया है।

नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनको भुला पाना किसी के लिए आसान नहीं है। सिद्धू ने पंजाब इंडस्ट्री को बहुत ही सुंदर गानों से नवाजा गया है। उनके गाने आज भी फैंस के लबों पर थिरकते रहते हैं।  सिंगर सिद्धू मुसेवाला की हत्या को महीनों गुजर चुके हैं लेकिन आज भी फैंस उनके लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। सिद्धू के फैंस आज भी इसी उम्मीद में हैं कि सिंगर को जल्द से जल्द न्याय मिले। सिद्धू के परिवार, फैंस और दोस्त मिलकर न्याय की मांग कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर जरिए फैंस के गुजारिश भी कर रहे हैं।

sidhu moosewala

सिद्धू के लिए उठी न्याय की मांग

सिद्धू के परिवार वालों ने सिद्धू को न्याय दिलाने के लिए मनसा अभियान चलाया है साथ ही जो लोग अभियान में शामिल नहीं हो सकते हैं कि उनके लिए एक अपील भी जारी की है। बता दें कि मनसा अभियान में सिद्धू को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च भी निकाला गया है। इसके अलावा सिद्धू की फोटो को सोशल मीडिया पर डालकर फैंस से गुजारिश भी की जा रही है कि अगर आप कैंडिल मार्च में शामिल नहीं हो पा रहे हैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स सिद्धू की फोटो लगाकर न्याय की मांग करें। ये पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस सिद्धू को न्याय दिलाने के इस अभियान में भाग ले रहे हैं।


सोशल मीडिया पर मिल रहा सपोर्ट

पोस्ट में लिखा जा रहा है कि  #JusticeForSidhuMooseWala के अभियान में हमारा साथ दें। हम सभी से अनुरोध करते हैं, जो आज कैंडल मार्च के लिए मनसा में शामिल नहीं हो सकते हैं, वे अपने पड़ोस, कस्बों या इलाकों में ऐसा ही करें। अपने सोशल मीडिया साइट्स पर सिद्धू के लिए न्याय की मांग उठाए। इस अभियान के सपोर्ट में कई पंजाबी सिंगर्स इस अभियान के सपोर्ट में उतर आए हैं। अफसाना खान ने लिखा- ‘पंजाब के बेटे सिद्धू मुसेवाले को न्याय दिलाने के लिए 25-08-2022 को शाम 4 बजे मानसा से गांव जवाहरके (आखिरी सवारी) तक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला जा रहा है…। मार्च ओल्ड ग्रेन मार्केट के पास लक्ष्मी नारायण मंदिर से शुरू होगा। विश्व के आकांक्षी, राजनीतिक दलों, संगठनों और न्यायप्रिय लोगों से अनुरोध है कि सिद्धू मूसेवाले के पास आएं। कृपया राजनीतिक भाषण या रंग से परहेज करें। इस कैंडल मार्च में सभी शांतिपूर्वक भाग लें।