newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sooraj Pancholi Acquitted: जिया खान हत्या मामले में बरी होने पर सूरज पंचोली का पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा…?

Sooraj Pancholi Acquitted: सूरज पंचोली ने अपनी इंस्टा स्टरी पर कहा कि, ‘सत्य की हमेशा जीत होती है’ और इसके बाद उन्होंने नीचे हाथ जोड़ने और दिल वाली इमोजी भी लगाई है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर चौतरफा प्रतिक्रिया सामने आ रही है। सूरज को मिले इस राहत से पंचोली परिवार में खुशी का माहौल है।

नई दिल्ली। 3 जून 2013 को अभिनेत्री जिया खान अपने फ्लैट पर फांसी के फंदे पर लटकती हुई मिली थी, जिसके बाद पूरे देश में हाहाकार मच गया। सभी लोगों के जेहन में यही सवाल उठ रहा था कि आखिर अभिनेत्री की मौत का जिम्मेदार कौन है? आखिर किसने एक्ट्रेस को मौत के घाट उतारा? अभिनेत्री की हत्या हुई या आत्महत्या? अभिनेत्री के घर से एक सुसाइड नोट भी मिला था, लेकिन उस नोट से कोई जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई थी। इसके बाद दिवंगत अभिनेत्री के ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर कई गंभीर आरोप लगे थे। सूरज पंचोली पर आरोप लगे कि उन्होंने ही जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाया है और यह आरोप किसी और ने नहीं, बल्कि दिवंगत अभिनेत्री की मां ने लगाए थे। इसके बाद सूरच पंचोली के खिलाफ हत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया।

वहीं, सूरज पंचोली के पिता आदित्य पंचोली ने जिया खान की मां के खिलाफ मानहानि का शिकायत दर्ज करवाया था, लेकिन अभिनेत्री की मां इस पर अडिग रही कि उनकी बेटी को सूरज पंचोली ने ही आमहत्या के लिए उकसाया था। इसके बाद पूरे मामले की जांच सीबीबाई को सौंप दी गई। इसके बाद यह अंतिम निर्णय के लिए सीबीआई न्यायालय के चौखट में पहुंच गया, जहां करीब 13 साल यह मामला विचाराधीन रहने के बाद आज मामले में आरोपी सूरज पंचोली को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया है। वहीं, उक्त मामले में बरी होने के बाद सूरज पंचोली का सोशल मीडिया पर पहला रिएक्शन सामने आया है।

सूरज पंचोली ने अपनी इंस्टा स्टरी पर कहा कि, ‘सत्य की हमेशा जीत होती है’ और इसके बाद उन्होंने नीचे हाथ जोड़ने और दिल वाली इमोजी भी लगाई है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर चौतरफा प्रतिक्रिया सामने आ रही है। सूरज को मिले इस राहत से पंचोली परिवार में खुशी का माहौल है। यह पूरा मामला 13 सालों तक अदालत की चौखट पर रहा। उधर, दिवंगत अभिनेत्री की मां ने कहा कि वह इस फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत जाएंगी। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी के आरोपी को राहत मिल चुकी है, ये अलग बात है, लेकिन यह सवाल अभी—भी बरकरार है कि आखिर मेरी बेटी की हत्या किसने की? आखिर इसका जिम्मेदार कौन है ? यह अपने आप में जांच का विषय है और मैं इस मामले को लेकर अब ऊपरी अदालत में जाऊंगी।


बता दें कि सीबीआई जज एएस सैय्यद ने कहा कि सबूतों के अभाव में मामले में आरोपी सूरच पंचोली को बरी कर दिया गया है। सूरज को आज सभी आरोपों से बरी कर दिया गया है। वहीं, सुनवाई से पहले सूरज पंचोली की मां ने कहा था कि ‘हमने फैसले के लिए 10 साल तक इंतजार किया है। ये हमारे बेटे के लिए नरक की तरह रहा। इस पूरे समय में हमें विश्वास है कि हमारे बेटे के साथ न्याय होगा। जब मेरा बेटी मेरी तरफ देखता है तो मैं उसका दर्द महसूस करती हूं।’ बहरहाल, अब इस पूरे मामले में दिवंगत अभिनेत्री की मां क्या कुछ कदम उठाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।