newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Chup Movie OTT Release Date: सनी देओल की फिल्म चुप सिनेमाघर में हुई हिट अब ओटीटी के इस प्लेटफार्म पर इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म

Chup Movie OTT Release Date: सनी देओल की फिल्म चुप सिनेमाघर में हुई हिट अब ओटीटी के इस प्लेटफार्म पर इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म ऐसे में बहुत से लोग फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट का इंतज़ार कर रहे होंगे यहां हम आपके लिए ही इस फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट के बारे में बताने आए हैं।

नई दिल्ली। आप में से कई दर्शक सनी देओल के फैन होंगे। सनी देओल (Sunny Deol) जिन्होंने फिल्मों में एक अपनी अलग पहचान बनाई है। आज से कुछ दिन पहले उनकी एक फिल्म रिलीज़ हुई जिसका नाम है चुप : द रिवेंज ऑफ़ आर्टिस्ट। सिनेमाघरों में भी फिल्म की खूब प्रशंसा हुई। जिसने भी फिल्म को देखा उसने इस फिल्म को सराहा। फिल्म को डायरेक्ट आर बाल्की ने किया था इसके अलावा फिल्म में सनी देओल के साथ दक्षिण भाषा के सुपरस्टार दुलकर सलमान भी मुख्य भूमिका में थे। करीब 10 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 20 करोड़ रूपये के आसपास का कारोबार कर लिया था। छोटी लागत में बनी इस फिल्म ने बहुत जल्दी ही बॉक्स ऑफिस पर सफल कमाई कर ली। लेकिन अच्छी फिल्म होने के बावजूद कम दर्शक ही इस फिल्म को देखने गए। ऐसे में बहुत से लोग फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट का इंतज़ार कर रहे होंगे यहां हम आपके लिए ही इस फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट (Chup Ott Release Date) के बारे में बताने आए हैं।

इस फिल्म को अगर आप ओटीटी पर देखना चाहते हैं तो ज़ी5 का सब्सक्रिप्शन आप ले लें। क्योंकि अब जल्द ही ज़ी5 के प्लेटफार्म पर इसे रिलीज़ किया जा सकता है। इस फिल्म को रिलीज़ हुए एक महीना होने वाला है। कोई भी फिल्म सिनेमाघर में रिलीज़ होने के 8 हफ्ते बाद ही ओटीटी पर रिलीज़ हो सकती है। लेकिन अक्सर कई फिल्मों को 8 हफ्ते होने से पहले भी ओटीटी पर रिलीज़ कर दिया जाता है। अभी इस फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट के बारे में कोई निश्चित जानकारी नहीं है। लेकिन नवंबर में इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर दिया जाएगा।

चुप फिल्म को नवंबर के मध्य सप्ताह में ओटीटी प्लेटफार्म ज़ी5 पर रिलीज़ कर दिया जाएगा। इसलिए जो भी दर्शक सनी देओल के फैन हैं और एक बार फिर से उनकी फिल्म चुप को देखना चाहते हैं वो कुछ ही दिन में घर बैठकर चुप फिल्म को देख सकते हैं। चुप फिल्म एक अच्छी थ्रिल सस्पेंस फिल्म है जिसमें अच्छे संवाद के साथ बेहतरीन एक्टिंग भी देखने को मिलती है। इसलिए अगर कोई फिल्म अच्छी है तो उस फिल्म को आप कैसे देखने से भूल सकते हैं।