
नई दिल्ली। दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत का मुद्दा अब एक बार फिर जांच के घेरे में है। महाराष्ट्र सरकार ने केस को दोबारा रिओपन करने का फैसला लिया है और मामले में एसआईटी जांच के आदेश भी दिए हैं। जांच के आदेश के बाद से ही दिशा सालियान ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं और यूजर्स दिशा और सुशांत की मौत के तार एक साथ जोड़ रहे हैं। मामले में उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का नाम सामने आ रहा है। अब केस खुलने के बाद मामले की दोबारा जांच होगी।
आदित्य ठाकरे का हो नार्को टेस्ट
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिशा सालियान के मर्डर केस में एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि अगर किसी के पास भी इस केस से जुड़े सबूत हैं या किसी तरह की जानकारी है तो पुलिस को जरूर दें। दिशा सालियान का केस रिओपन होते ही आदित्य ठाकरे के नार्को टेस्ट की मांग उठ रही हैं। बीजेपी विधायक नितेश राणे ने पहले मामले को विधानसभा में उठाया और अब उन्होंने सरकार से आदित्य के नार्को टेस्ट की बात कही है। उन्होंने सदन में कहा- सुशांत और दिशा की मौत में आदित्य का नाम पहले से आता रहा है, इसलिए जांच जरूरी है।
Big trouble for ?
But honestly, it is time the truth comes out over politics. Both in the #dishasalian and eventually in SSR suicide case. Thousands of SSR fans are waiting for justice. They have to be heard. Enough. pic.twitter.com/TXNNqXgoy1— Smita Deshmukh?? (@smitadeshmukh) December 22, 2022
BIG: Nitesh Rane demands Narco test of Aditya Thackeray & Bollywood biggies to find out the truth of #SushantSinghRajput & #DishaSalian‘s death.
RT if you agree#JusticeForSushantSinghRajput pic.twitter.com/2Dl74UThav
— KIZIE (@sushantify) December 22, 2022
SSRIANS Congratulations.
Long Awaited ! What Should Have Happened 2.5 Years Back is Happening Now.
Special Investigation Team (SIT) Formed to Investigate #DishaSalian Mysterious Death Case.#JusticeForDishaSalian @Dev_Fadnavis Thank You ? @DoPTGoI ?SSRCase An EyeOpener https://t.co/S8aNSq3VHD pic.twitter.com/GoSu0D7lxs
— ??? ????????? (@makerz_king) December 22, 2022
#SSR, #DishaSalian case should be reopened by #CBI.
It allegedly seems to be a case of murder and not suicide. Death of #VaishaliTakkar, #SameerSharma, and #SandeepNahar should also be investigated, as all of them were friends. #AadityaThackeray #आदित्यठाकरे #ShivSena #Mumbai pic.twitter.com/vlJVShOhkM— Pradip Sonawane (@PradipGSonawane) December 22, 2022
सोशल मीडिया पर उठी न्याय की मांग
सोशल मीडिया पर भी एक बार फिर सुशांत और दिशा की मौत का मामला गरमा गया है। यूजर्स दोनों की मौत का जिम्मेदार बॉलीवुड को मान रहे हैं और न्याय की गुहार लगा रहे हैं। एक यूजर ने कहा ईमानदारी से कहूँ तो अब समय आ गया है कि राजनीति के ऊपर से सच सामने आए, दोनों दिशालियन और SSR आत्महत्या मामले में। एसएसआर के हजारों फैंस न्याय का इंतजार कर रहे हैं। एक अन्य यूजर ने कहा दिशा सालियान केस में एसआईटी को पहले एयू के पीछे के राज का पता लगाना चाहिए, साथ ही इसकी भी जांच हो कि उसके बॉयफ्रेंड को किसने धमकी दी।