newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Swara Bhasker: स्वरा भास्कर ने ऐसा क्या ट्वीट कर दिया जिसके बाद हो गई ट्रोल, लोगों कर दी जमकर फजीहत

Bollywood: स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर लिखा, शर्मनाक, फूहड़ और अति बेहूदा मानसिकता इन मैडम की.. “UP में रेप बढ़ रहे हैं क्यूँकि लड़कियाँ मोबाइल फ़ोन पर बात करती हैं!”

नई दिल्ली। बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) अक्सर किसी न किसी मुद्दों के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। इसी क्रम में एक बार फिर अभिनेत्री स्वरा सोशल मीडिया (Social Media) पर लोगों के निशाने पर आ गई है। ट्विटर पर यूजर्स स्वरा भास्कर को जमकर ट्रोल करते भी दिखाई दे रहे हैं। दरअसल इस बार स्वरा भास्कर ने उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी। बता दें कि  मीना कुमारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि लड़कियां घंटों मोबाइल पर बात करती हैं। बेटियों को मोबाइल नहीं देना चाहिए।

swara 1

जिस पर स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर लिखा, शर्मनाक, फूहड़ और अति बेहूदा मानसिकता इन मैडम की.. “UP में रेप बढ़ रहे हैं क्यूँकि लड़कियाँ मोबाइल फ़ोन पर बात करती हैं!”

लोगों के निशाने पर आई स्वरा भास्कर

हालांकि इस ट्वीट को लेकर स्वरा सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर आ गई। यूजर्स ने उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेत्री की जमकर फजीहत कर डाली। एक यूजर ने स्वरा पर तंज कसते हुए लिखा, बहुत जल्दी रिएक्शन दिया। अच्छी बात है, लेकिन जब बंगाल में रिजल्ट के बाद भाजपा कार्यकर्ता की मां, बीवी और बहनों का रेप हुआ था, तब कौन सी दही जमी हुई थी मुंह में।

इजराइल मुद्दे पर ट्वीट कर ट्रोल हुई स्वरा भास्कर

इससे पहले इजराइल और फिलिस्तीन के संघर्ष को लेकर स्वरा भास्कर ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर कुछ पोस्ट शेयर किए थे, जिसके कारण वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गई।

swara bhaskar

दरअसल, इजरायल और फिलिस्तीन के संघर्ष को लेकर स्वरा ने लिखा- ‘इजरायल एक रंगभेद करने वाला राष्ट्र है, इजरायल एक आतंकवादी राष्ट्र है, #AlAqsa #FreePalestine’।

इजरायल और फिलिस्तीन संघर्ष पर स्वरा भास्कर के ये ट्वीट कई लोगों को रास नहीं आया और ट्रोल्स उनके पीछे पड़ गए। इतना ही नहीं स्वरा भास्कर को लेकर कई तरह के मीम बन रहे हैं।