नई दिल्ली। टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो ”तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के प्रोड्यूसर असित मोदी बीते कई दिनों से लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। वो आए दिन किसी न किसी विवाद में फंसते रहते हैं। बीतें दिनों तारक मेहता का उल्टा चश्मा के शो में रौशन भाभी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री और शो के प्रोड्यूसर असित मोदी का विवाद जमकर मीडिया हेडलाइंस का हिस्सा रहा था। दरअसल, जेनिफर ने असित मोदी पर सेक्सुअल हैरसमेंट और प्रोडक्शन पर बकाया राशि भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया था। मामला कोर्ट कचहरी तक पहुंचा और अब इस मामले में एक नई अपडेट निकलकर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक जेनिफर ने केस जीत लिया है और कोर्ट ने असित मोदी पर भारी-भरकम जुर्माना लगाया है। चलिए बताते हैं विस्तार से…
View this post on Instagram
जेनिफर ने जीता केस
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसरअसित मोदी के खिलाफ दायर केस में शो में रौशन भाभी का किरदार निभा चुकी जेनिफर मिस्त्री ने जीत हासिल की है। कोर्ट ने असित मोदी को जेनिफर का सारा बकाया चुकाने और 5 लाख रूपये का जुर्माना भरने का आदेश दिया है। जेनिफर ने खुद इस खबर की पुष्टि की है और बताया कि कोर्ट का ये फैसला पहले ही आ गया था लेकिन मीडिया में तत्काल शेयर करने से मना किया गया था। हालांकि, पक्ष मे फैसला आने के बावजूद जेनिफर को अब तक कोई अमाउंट नहीं मिला है और उन्हें इस बात का दुःख भी है कि असित मोदी आज भी भी खुलेआम घूम रहे हैं।
View this post on Instagram
जेनिफर ने महाराष्ट्र सरकार से मांगी थी मदद
ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में जेनिफर ने बताया कि- ”मैंने जब पुलिस में शिकायत की तभी कोई ख़ास रिस्पॉन्स नहीं मिला। मैं परेशान हो गई थी। इसके बाद मैंने महाराष्ट्र सरकार से मदद मांगी। सरकार की तरफ से एक लोकल कंप्लेंट कमिटी बनाई गई। इस कमिटी से फैसला जल्दी आया। असित मोदी को वर्क प्लेस पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न एक्ट 2013 के तहत दोषी पाया गया।”
View this post on Instagram
जेनिफर ने आगे कहा कि- ”कमिटी ने 15 फरवरी 2024 को ही फैसला सुना दिया था। हालांकि उन्होंने मीडिया में शेयर करने से मना किया था। असित मोदी को मुझे 20-25 लाख रूपये बकाये का भुगतान करना है, इसके अलावा उत्पीड़न के मुआवजे के तौर पर 5 लाख अलग से देने हैं। लेकिन फैसला आने के 40 दिन बाद भी मेरे अकाउंट में एक रुपया नहीं आया है और उधर मोदी और सोहेल रोमानी (शो का ऑपरेशन हेड) जैसे लोग अभी भी बेधड़क खुलेआम घूम रहे हैं।”