newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

The Kerala Story: ‘द केरला स्टोरी’ पर ममता के बैन से भड़के फिल्म निर्देशक, कहा- कानूनी विकल्पों पर करना पड़ेगा विचार

आपको बता दें कि जहां कुछ राज्य फिल्म पर प्रतिबंध लगा रहे हैं, तो वहीं कुछ राज्य फिल्म को करमुक्त भी कर रहे हैं। बीते दिनों मध्य प्रदेश सरकार ने द केरला स्टोरी को कर मुक्त करने का ऐलान किया था। इसके बाद कुछ ऐसी ही मांग महाराष्ट्र में भी उठी। अब ऐस में देखना होगा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा क्या कुछ कदम उठाया जाता है।

नई दिल्ली। ‘द केरला स्टोरी’ को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां एक तरफ कुछ लोग इसका खुलकर विरोध कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग समर्थन भी कर रहे हैं। राजनीतिक मोर्चे पर इस फिल्म की बात करें, तो बीजेपी इसका खुलकर सपोर्ट कर रही है, जबकि कांग्रेस विरोध कर रही है। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बीते दिनों मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि ये आपकी केरल स्टोरी हो सकती है, हमार नहीं। उधर, बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने इस फिल्म को लेकर जारी विरोध पर यह कहने से गुरेज नहीं किया कि जो कोई भी फिल्म का विरोध कर रहा है, वो परोक्ष रूप से आईएसआई का समर्थन कर रहा है। बीते दिनों खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान दो टूक कह दिया था कि इस फिल्म में आतंकी साजिश का खुलासा किया गया है। जिस पर ओवैसी ने कहा कि आखिर पीएम मोदी क्यों फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं ? वहीं, फिल्म को लेकर लगातार विरोध जारी है, जिसे देखते हुए अब तक दो राज्य इस पर बैन लगा चुके हैं।

Kerala Story

बीते दिनों तमिलनाडु ने इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाया था। वहीं, पश्चिम बंगाल में भी इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ममता बनर्जी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है। हम नहीं चाहते हैं कि कानून व्यवस्था के मोर्चे पर किसी भी प्रकार की स्थिति बिगड़े, लिहाजा इस पर बैन लगाने का फैसला किया गया है। वहीं, बंगाल बीजेपी के प्रमुख सुकांत मजूमदार ने ममता द्वारा फिल्म पर प्रतिबंध लगाने पर कहा कि मुझे इनसे यही उम्मीद थी। उधर, फिल्म के निर्देशक ने भी ममता द्वारा फिल्म पर प्रतिबंध लगाने पर नाराजगी जाहिर की है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।

क्या बोले फिल्म के निर्देशक

द केरला स्टोरी के निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह ने कहा कि जिस तरह से लगातार फिल्म पर राज्य सरकारों द्वारा बैन लगाया जा रहा है। वह निंदनीय है। अगर इस मामले पर राज्य सरकार हमारी आवाज नहीं सुनेगी, तो हम कानूनी विकल्पों पर विचार करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने तमिलनाडु में फिल्म पर प्रतिबंध लगाने को लेकर भी नाराजगी जाहिर की है। बता दें कि एक दिन पहले ही तमिलनाडु में मल्टिप्लेक्स मालिकों ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया था, लेकिन तब निर्देशक ने कोई बयान नहीं दिया था, लेकिन जब ममता ने ममता ने कानूनी व्यवस्था का हवाला देकर फिल्म पर बैन लगाया तो उन्होंने यह कहने से कोई गुरेज नहीं किया कि कानूनी विकल्पों पर विचार करना होगा।

the kerala story2

वहीं, आपको बता दें कि जहां कुछ राज्य फिल्म पर प्रतिबंध लगा रहे हैं, तो वहीं कुछ राज्य फिल्म को करमुक्त भी कर रहे हैं। बीते दिनों मध्य प्रदेश सरकार ने द केरला स्टोरी को कर मुक्त करने का ऐलान किया था। इसके बाद कुछ ऐसी ही मांग महाराष्ट्र में भी उठी। अब ऐस में देखना होगा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा क्या कुछ कदम उठाया जाता है। आइए , अब आगे जानते हैं कि आखिर इस फिल्म में क्या कुछ दिखाया गया है, जिसे लेकर कुछ लोगों द्वारा विरोध जताया जा रहा है।

Kerala Story

क्यों किया जा रहा फिल्म का विरोध

बता दें कि फिल्म में किस तरह से लव जिहाद की आड़ में कुछ जेहादी मुस्लिम युवकों द्वारा हिंदू युवतियों को प्रेम जाल में फंसाकर उनका धर्मांतरण कराकर उन्हें आतंकी संगठन में शामिल कराया जाता है, इसके बारे में खुलासा किया गया है। फिल्म में दिखाया गया है कि हिंदू युवतियों को झांसे में लेने के बाद उनका धर्मांतरण कराया जाता है, जिसके बाद उन्हें आतंकी संगठन में शामिल होने हेतु सीरिया भेज दिया जाता है। फिल्म निर्माताओं का दावा है कि इस फिल्म को सच्ची घटनाओं के आधार पर बनाया गया है, जबकि समाज का एक वर्ग लगातार इसका विरोध कर रहा है। जिसे लेकर अभी राजनीतिक तपिश भी बढ़ गई है।